Samachar Nama
×

IND VS NZ का पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद ऐसा है WTC Points Table का हाल 
 

IND VS NZ-1-1-1-111.png
 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में  भारत और न्यूजीलैंड के बीच  भिड़ंत हुई।  दोनों टीमों के बीच खेला गया  यह मैच ड्रॉ के साथ  खत्म हुआ। भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए  284 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में कीवी टीम  9 विकेट खोकर 165 रन बना सकी ।

Ben Stokes के साथ हुआ था बेहद दर्दनाक हादसा,  जोखिम में आ गई थी जान 


IND VS NZ भारत- न्यूजीलैंड के बीच  देखने को मिली कड़ी टक्कर , ड्रॉ हुआ कानपुर टेस्ट

सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद भारत और न्यूजीलैंड  को 4-4 अंक मिले हैं। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड  के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज विश्व  टेस्ट चैंपियनशिप  के तहत खेली जा रही है। कानपुर  टेस्ट  ड्रॉ होने के बाद    भारत को चार अंक मिले हैं और उसके अब आईसीसी  विश्व टेस्ट चैंपियशिप  की अंक तालिका में   30  प्वाइंट्स हो गए हैं।

Shoaib Malik ने पूछा- भारत और पाकिस्तान में से किसका करते हो समर्थन, Sania Mirza ने दिया ये जवाब

IND VS NZ Axar Patel

इस सूची में श्रीलंका सबसे  ऊपर है क्योंकि उसका   परसेंटेज  ऑफ  प्वाइंट्स  भारत से ज्यादा है । हालांकि कुल   अंक के मामले में  श्रीलंका  भारत से काफी  नीचे हैं, जहां उसके   12 अंक हैं। बता दें कि टीम की रैंकिंग  परसेंटेज ऑफ  प्वाइंट्स  के हिसाब से तय होगी। जीत के लिए 12 प्वाइंट्स , टाई मैच के लिए  6 प्वाइंट्स   और ड्रॉ के लिए  चार  प्वाइंट्स और  हार के लिए     कोई प्वाइंट नहीं होगा।

Ashwin को Kapil Dev के बराबर मानता है ये भारतीय खिलाड़ी , खुद दिया बड़ा बयान

IND VS NZ Axar Patel

जीतने पर 100 परसेंटेज ऑफ  प्वाइंट्स , टाई पर  50 परसेंटेज  ऑफ प्वाइंट्स , ड्रॉ पर 33.33  परसेंटेज ऑफ प्वाइंट्स और हारने पर  0 परसेंटेज ऑफ प्वाइंट्स होगा।  अंक तालिका में   तीसरे नंबर पर पाकिस्तान है और उसके  12 अंक हैं। पाकिस्तान ने दो मैच खेले जिसमें एक मुकाबले में जीत मिली तो वहीं  एक में हार । पाकिस्तान के बाद  वेस्टइंडीज के  12 अंक हैं, वहीं न्यूजीलैंड के 4 अंक  और    इंग्लैंड के 14 अंक हैं।  इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका का अब तक खाता नहीं खुल सका है। भारत ने इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर  टेस्ट मैचों के साथ विश्व  टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज किया  था।

IND VS NZ Axar Patel

Share this story