Samachar Nama
×

Ashwin को Kapil Dev के बराबर मानता है ये भारतीय खिलाड़ी , खुद दिया बड़ा बयान
 

Ashwin को Kapil Dev के बराबर मानता है ये भारतीय खिलाड़ी , खुद दिया बड़ा बयान

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत के   स्पिनर  आर अश्विन अपने शानदार प्रदर्शन करने को लेकर  चर्चा में हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी की और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की । अश्विन टेस्ट क्रिकेट में  भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। अश्विन ने टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले  हरभजन सिंह का  रिकॉर्ड भी तोड़ा है।

Kanpur Test में इस खिलाड़ी ने किया दमदार प्रदर्शन, जीता PLAYER OF THE MATCH का खिताब
 


dinesh karthik--1111

अश्विन के शानदार प्रदर्शन के बाद    भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज   दिनेश  कार्तिक ने उनकी जमकर तारीफ की है। दिनेश कार्तिक का मानना है कि   अश्विन को भारत के महान कप्तान कपिल देव की बराबरी पर रखा जाना चाहिए।

MS Dhoni के दोस्त ने की भविष्यवाणी, Virat के बाद ये खिलाड़ी होगा RCB का अगला कप्तान

dinesh karthik KKR

दिनेश कार्तिक ने    क्रिकबज पर बात करते हुए कहा कि, मुझे नहीं लगता है कि  मैं इन दोनों  खिलाड़ियों को जज करने की स्थिति में हूं, लेकिन मुझे यह जरूर मानना होगा कि जब भारतीय  क्रिकेट की बात  आती है तो   दोनों का नाम  एक ही सांस में लिया जाना चाहिए। क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी मैच विनर रहे हैं, बेहतरीन रहे हैं और निश्चित  रूप से लंबे समय तक दो सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर रहे हैं।

IND VS NZ भारत- न्यूजीलैंड के बीच देखने को मिली कड़ी टक्कर, ड्रॉ हुआ कानपुर टेस्ट

Harbhajan Singh Ashwin

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि, अश्विन के आंकड़े उनके दावे का समर्थन करने के लिए  काफी अच्छे हैं और ज्यादातर क्रिकेटरों   ने अश्विन के जितने  टेस्ट शतक नहीं बनाए  हैं । उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ  ऑलराउंडरों में रखना होगा । इस दौरान उन्होंने  जितने मैन ऑफ द  सीरीज  खिताब जीते हैं,  उतनी ही तारीफ भी उन्हें मिली है। दिनेश कार्तिक का कहना है कि अश्विन द्वारा  80 टेस्ट मैचों में 417 विकेट हासिल करना अविश्वसनीय  रिकॉर्ड है।

IND VS NZ Ashwin अश्विन ने तोड़ा Harbhajan Singh का बड़ा रिकॉर्ड, किया ये कारनामा  
 

Harbhajan Singh Ashwin

Share this story