Samachar Nama
×

Shoaib Malik ने पूछा- भारत और पाकिस्तान में से किसका करते हो समर्थन, Sania Mirza ने दिया ये जवाब
 

  Shoaib Malik

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान के  दिग्गज क्रिकेटर और भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा  अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। टी 20विश्व कप 2021  के तहत सानिया अपने पति के साथियों और पाकिस्तान टीम का समर्थन करती हुई नजर आई थी। सानिया को  मैचों के दौरान शोएब मलिक को चीयर करते हुए देखा गया था।

Ashwin को Kapil Dev के बराबर मानता है ये भारतीय खिलाड़ी , खुद दिया बड़ा बयान
 

  Shoaib Malik

वैसे इन दिनों एक  वीडियो सामने आया है जिसमें  सानिया और  शोएब पाकिस्तान में एक शो का हिस्सा बनते हैं।  शो के एंकर  बिहाइंड द सीन मोमेंट में सानिया से पूछते हैं कि वो   कौन से सवालों  पर गुस्सा हो जाती हैं। इस पर  सानिया मिर्जा ने   कहा कि वो बार-बार लोगों से कहती हैं कि ये सवाल मत करो   कि भारत पाकिस्तान  मैच के दौरान वो किसका सपोर्ट करती हैं। ये सवाल काफी बोरिंग हो चुका है।

Kanpur Test में इस खिलाड़ी ने किया दमदार प्रदर्शन, जीता PLAYER OF THE MATCH का खिताब
 

Shoaib-Malik-1260x657

लेकिन इसी बीच शोएब उन्हें रोकते हैं  और सवाल पूछते हैं कि ये अभी खत्म नहीं हुआ है।शोएब मलिक  कहते हैं कि  बताईए   जब भारत और पाकिस्तान का मैच  होता है  तो आप किसे सपोर्ट करती हैं।  इसके जवाब में सानिया कहती हैं कि जब टेनिस में भारत  और पाकिस्तान का मैच  होता है तो आप किसका समर्थन करते हैं।

MS Dhoni के दोस्त ने की भविष्यवाणी, Virat के बाद ये खिलाड़ी होगा RCB का अगला कप्तान
 

Shoaib-Malik-1260x657

इस पर शोएब जवाब देते हुए कहते हैं कि  मैं अपनी पत्नी को सपोर्ट करता हूं लेकिन देश प्यार करता हू्ं। इस पर सानिया कहती हैं कि मेरा भी यही जवाब है।ऐसे में ये सवाल मुझसे दोबारा मत पूछिएगा । इन दिनों सानिया मिर्जा  अपने पति के साथ  पाकिस्तान के कराची में हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक  से शादी करने की वजह से   सानिया अक्सर भारतीय फैंस के निशाने पर रहती हैं।
Shoaib Malik Sania Mirza

Share this story