Samachar Nama
×

 बॉलीवुड की इस अभिनेत्री ने Rahul Dravid को बताया अपनी पहली मोहब्बत

Rahul Dravid team india

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  राहुल द्रविड़  दुनिया के सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं।उन्होंने  भारत के लिए कई यादगार प्रदर्शन किए ।अब वह बतौर  हेड  कोच अपनी सेवाएं  टीम इंडिया को  दे रहे हैं। राहुल द्रविड़ की फैन  फोलोइंग  भी बहुत ज्यादा रही है।राहुल द्रविड़    के  सिर्फ आम फैंस नहीं है्,  बॉलीवुड  की कुछ हसीनाएं भी उनकी दीवानी रही हैं।

IND VS NZ कानपुर टेस्ट में कप्तान होंगे Ajinkya Rahane,  जानिए क्या होगी Team India की Playing 11
 


Rahul Dravid team india

  बॉलीवुड   अभिनेत्री ऋचा चड्ढा     ने   राहुल द्रविड़ को अपनी पहली मोहब्बत बताया है।ऋचा चड्ढा   ने हाल ही में  एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा कि वह रेगुलर क्रिकेट नहीं देखती, लेकिन कभी -कभी    केवल द्रविड़  को देखने के लिए अपने भाई के साथ मैच देखती थीं । उन्होंने कहा कि जब द्रविड़  ने रिटायर ले लिया  तब से उन्होंने क्रिकेट देखना बंद कर दिया  था।

क्या Team India क्रिकेट खेलने जाएगी पाकिस्तान ?  ICC ने फिर जारी किया ये बयान

rahul dravid

ऋचा चड्ढा ने कहा, अपने बचपन  के दिनों मैं क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन नहीं थी। हां   मेरा भाई क्रिकेट खेला करता था । एक समय था जब मैं टीवी पर क्रिकेट मैच देखती थी। मुझे राहुल द्रविड़ को खेलते देखना अच्छा लगता था। जब वह टीम से हटे, तब से मैंने क्रिकेट फॉलो करना छोड़ दिया। मेरी पहली मोहब्बत राहुल द्रविड़ हैं।  

IND vs NZ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की नई रणनीति का हुआ खुलासा, विराट की गैरमौजूदगी में होगा ये काम

rahul dravid

क्रिकेट   द्रविड़ ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट  करियर में  164 टेस्ट  और  344  वनडे अंतर्राष्ट्रीय  मैच खेले हैं , जिसमें उन्होंने   टेस्ट में  13288 और  वनडे में 10889 रन  बनाए। राहुल द्रविड़ का  बतौर कोच भी   शानदार करियर रहा है। वह टीम इंडिया के हेड कोच तो  हाल ही में बने हैं लेकिन  इससे पहले उन्होंने   इंडिया  ए और  अंडर 19 टीम  को कोचिंग की  सेवाएं दीं। द्रविड़ राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी के  प्रमुख रूप में भी काम कर चुके  हैं।

rahul dravid

Share this story