Samachar Nama
×

IND VS NZ कानपुर टेस्ट में कप्तान होंगे Ajinkya Rahane,  जानिए क्या होगी Team India की Playing 11
 

India, New Zealand, Kanpur Test,  11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में   खेला जाएगा।टेस्ट मैच के तहत नियमित कप्तान  विराट कोहली  नहीं होंगे, उनकी जगह  अजिंक्य  रहाणे को  कप्तानी सौंपी गई  है, वहीं  उपकप्तान   चेतेश्वर पुजारा को बनाया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल और    शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतर सकती है।

क्या Team India क्रिकेट खेलने जाएगी पाकिस्तान ?  ICC ने फिर जारी किया ये बयान
 

बता दें कि टेस्ट सीरीज के तहत रोहित शर्मा को आराम दिया  गया है। नंबर तीन पर खेलने के लिए   चेतश्वर पुजारा फिट हैं। वहीं चौथे नंबर पर विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है । श्रेयस अय्यर ने अब तक भारत के लिए टेस्ट  क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया ।

IND vs NZ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की नई रणनीति का हुआ खुलासा, विराट की गैरमौजूदगी में होगा ये काम
 

नंबर पांच पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान अजिंक्य रहाणे पर होगी,वहीं  नंबर   6  की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी  रिद्धिमान साहा  पर रहने वाली है ।   प्लेइंग इलेवन में    ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का सात नंबर पर खेलना तय है। इसके अलावा   ऑफ स्पिनर आर अश्विन और  लेफ्ट आर्म  स्पिनर अक्षर पटेल भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।

IND vs NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम  में शामिल हो सकता है  ये स्टार  बल्लेबाज
 

तेज गेंदबाजों के रूप में पहले टेस्ट  मैच के तहत मोहम्मद सिराज और   उमेश  यादव को मौका दिया जा  सकता है। टेस्ट  सीरीज के तहत  बुमराह और शमी जैसे  मुख्य गेंदबाजों को मौका दिया  गया है। भारत का टेस्ट मैचों  में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है।टीम इंडिया एक बार  फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ    टेस्ट मैचों के तहत अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी।


न्यूजीलैंड के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन:

शुभमन गिल , केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान) ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा
अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

Share this story