IND vs NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हो सकता है ये स्टार बल्लेबाज
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयार है। पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर से कानपुर में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं और ऐसे में सूर्यकुमार यादव को भारत टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है ।
मैदान पर दर्दनाक घटना का शिकार हुआ ये कैरेबियाई खिलाड़ी, शोक में डूबा क्रिकेट जगत

बता दें कि सूर्यकुमार कुमार हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज का हिस्सा रहे ।सूर्यकुमार यादव को अब तक टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिला है । इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को मौका तो दिया गया था लेकिन उनका डेब्यू नहीं हो पाया था।
IND VS NZ भारत और न्यूजीलैंड के बीच कब- कहां खेला जाएगा पहला Test, जानिए कैसे देख पाएंगे मैच LIVE

पर अब सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। सूर्यकुमार वनडे और टी 20 के बाद टेस्ट के तहत अपना जलवा दिखाने के लिए बेताब है। सूर्यकुमार यादव का घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहा है। सूर्यकुमार ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 77 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 44 की औसत से 5326 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 26 अर्धशतक जड़े हैं।
IND VS NZ भारत और न्यूजीलैंड के बीच कब- कहां खेला जाएगा पहला Test, जानिए कैसे देख पाएंगे मैच LIVE

बता दें कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट मैच के तहत भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली की दूसरे टेस्ट मैच के तहत भारतीय टीम में वापसी हो जाएगी ।रोहित शर्मा को दोनों ही टेस्ट मैचों से आराम दिया गया है।बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी।


