Samachar Nama
×

IND VS NZ भारत और न्यूजीलैंड के बीच कब- कहां खेला जाएगा पहला Test, जानिए कैसे देख पाएंगे मैच LIVE
 

IND VS NZ  test

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत और न्यूजीलैंड  के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज  25 नवंबर  से शुरु होने जा रही है। टेस्ट सीरीज  का पहला मैच  कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर खेला जाएगा। कानपुर के  ग्रीन पार्क स्टेडियम में   25 से 29 नवंबर तक पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समय के हिसाब से   सुबह 9.30 बजे से  शुरु होगा, जबकि मैच  में टॉस  करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा।

IND vs NZ टेस्ट सीरीज से पहले कीवी खिलाड़ी ने दे डाली भारत को बड़ी चेतावनी 
 


IND VS NZ test 1.jpgIND VS NZ test 1.jpg

बता दें कि भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच पहले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार पर होगा। दर्शक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क  पर टीवी के माध्यम से मैच देख पाएंगे। वहीं डिज्नी हॉटस्टार  ऐप का सब्सक्रिप्शन लेकर मैच का लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।  न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तहत भारत को नियमित कप्तान विराट कोहली की कमी खल सकती है ।

IND vs NZ बुमराह-शमी की गैरमौजूदगी में कीवियों के खिलाफ कहर बरपाएगा ये गेंदबाज

IND VS NZ test 1.jpg

विराट कोहली  पहले टेस्ट मैच  के तहत हिस्सा नहीं रहने वाले हैं, उनकी गैरमौजूदगी   में  अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट मैच के तहत    हिस्सा होंगे। बता दें कि   टेस्ट सीरीज का हिस्सा रोहित शर्मा भी नहीं होंगे।  बता दे कि टी 20 विश्व कप के बाद सीनियर खिलाड़ियों में  विराट कोहली को आराम दिया गया, वह टी 20 सीरीज के बाद पहला टेस्ट मैच भी नहीं खेलने वाले हैं ।

IND Vs NZ टेस्ट सीरीज में कीवियों पर भारी पड़ेगी टीम इंडिया, रिकॉर्ड दे  रहा है गवाही

IND VS NZ test 1.jpg

रोहित शर्मा टी 20 सीरीज का हिस्सा थे लेकिन उन्हें टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है।  भारतीय टीम  टी20 सीरीज में जीत के बाद    टेस्ट सीरीज के तहत भी अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी।वैसे टेस्ट सीरीज के तहत भारत की बदली हुई टीम नजर आने वाली है।

IND VS NZ test 1.jpg

Share this story