Samachar Nama
×

IND vs NZ बुमराह-शमी की गैरमौजूदगी में कीवियों के खिलाफ कहर बरपाएगा ये गेंदबाज
 

Bumrah and Shami Test

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20  के बाद भारत और न्यूजीलैंड  के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज  खेली जाएगी।दोनों टीमों के बीच  25 नवंबर से टेस्ट  सीरीज का पहला मैच  खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज  के तहत कई सीनियर खिलाड़ियों को  आराम दिया गया और ऐसे में  युवा खिलाड़ियों के मौके मिलेंगे।  जसप्रीत बुमराह और  मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाजों की गैरमौजूगी   का फायदा एक युवा तेज गेंदबाज उठा सकता है।

IND Vs NZ टेस्ट सीरीज में कीवियों पर भारी पड़ेगी टीम इंडिया, रिकॉर्ड दे  रहा है गवाही
 

Mohammad-Siraj---1-1-1-11-

बता दें कि भारत के स्टार   गेंदबाज   मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में रहे हैं और वह    बुमराह और शमी की  गैरमौजूदगी के तहत घातक प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं ।  सिराज बुमराह की तरह  यॉर्कर फेंकने   में माहिर हैं, वहीं  शमी की तरह वह सटीक लाइन और लेंत से  गेंदबाजी कर लेते हैं । मोहम्मद सिराज को  उनकी रफ्तार से   भी जाना जाता है ।

रफ्तार के सौदागर Shoaib Akhtar हुए मजबूर,  अब कभी नहीं दौड़ पाएंगे, जानिए आखिर क्यों
 

 Mohammed Siraj

भारतीय पिचें हमेशा  ही स्पिनरों की मददगार होती हैं लेकिन ये तेज  गेंदबाज यहां बहुत ज्यादा सफल रहे हैं। गौरतलब हो कि मोहम्मद सिराज पिछले कुछ सालों में खतरनाक प्रदर्शन करके टीम इंडिया में अपना  अलग ही स्थान हासिल कर चुके हैं । साल 2020 में  आईपीएल  में सिराज ने एक मैचमें लगातार दो मेडन फेंककर तहलका मचा दिया था।

कब बनेंगे दूल्हा? PAK कप्तान Babar Azam ने खुद दिया जवाब, कजिन बहन से हुई है सगाई
 

Mohammad-Siraj---1-1-1-11-

वहीं इसके बाद  वह ऑस्ट्रेलिया दौर  पर टेस्ट सीरीज के तहत भी सनसनी मचाते हुए नजर आए थे।मोहम्मद  सिराज  एक मैच जिताऊ खिलाड़ी  हैं, उनके पास ज्यादा अनुभव तो नहीं है लेकिन फिर भी वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तहत  भारतीय टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ  टेस्ट सीरीज में सिराज के प्रदर्शन पर नजर रहेंगी, अगर उन्हें मौका मिलता है तो ।
Mohammed Siraj

Share this story