Samachar Nama
×

क्या Team India क्रिकेट खेलने जाएगी पाकिस्तान ?  ICC ने फिर जारी किया ये बयान
 

IND VS NZ--111.jpg


  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईसीसी ने   2025  चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंप दी है । पाकिस्तान   क्रिकेट बोर्ड  इस टूर्नामेंट की मेजबानी खुद की धरती पर करने वाला है। अभी से यह सवाल उठने लगा कि क्या भारत     पाकिस्तान में  जाकर चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा   बनेगा। बता दें कि   भारत और पाकिस्तान के बीच    आपसी संबंध  खराब हैं ।

IND vs NZ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की नई रणनीति का हुआ खुलासा, विराट की गैरमौजूदगी में होगा ये काम

यही वजह है कि दोनों टीमें लंबे वक्त से   आपस में द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेल रही हैं।   भारत ने लंबे  वक्त से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है । भारत और पाकिस्तान के बीच    आईसीसी  के बड़े टूर्नामेंट में  ही भिड़ंत देखने को मिलती है । आखिरी बार भारत और पाकिस्तान हाल ही में टी  20 विश्व कप 2021 में भिड़ें थे । पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी  को आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने  बयान दिया है ।

IND vs NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम  में शामिल हो सकता है  ये स्टार  बल्लेबाज

उन्होंने कहा कि आईसीसी  क्रिकेट  आयोजन कई वर्षों के बाद पाकिस्तान  में वापस आ रहा है ।  पिछले कुछ हफ्तों  जो हुआ उसे छोड़कर यह सब बिना किसी मुद्दे के आगे बढ़ा है । बार्कले ने आगे कहा कि ,अगर  हमें पाकिस्तान की मेजबानी  पर  संदेह होता है तो इस  आयोजन का अधिकार    उसे नहीं देते । पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान में      सुरक्षा का मसला  रहा है , इसी चलते हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पाकिस्तान की धरती पर सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है। आने वाले वक्त  में यह देखना काफी अहम होगा कि    पाकिस्तान में कैसे चैंपियंस ट्रॉफी का सफल आयोजन  हो पाता है या नहीं।

 मैदान पर दर्दनाक घटना का शिकार हुआ ये कैरेबियाई खिलाड़ी, शोक में डूबा क्रिकेट जगत 

axar patel t20 ind vs nz

Share this story