इस बल्लेबाज ने जड़ा इतना लंबा छक्का, सब हवा में ताकते रह गए, वायरल हुआ VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। वेस्टइंडीज से कई खिलाड़ी निकले हैं जो अपने लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। अबु धाबी में जारी टी 10 क्रिकेट लीग में एक कैरेबियाई खिलाड़ी ने लंबा छक्का जड़कर सुर्खियों बटोरी हैं। वेस्टइंडीज के 25 वर्षीय बल्लेबाज ओडियन स्मिथ ने एक ऐसा शॉट जड़ा जिसको देखकर सब दंग रह गए।
IND VS NZ न्यूजीलैंड की पहली पारी 295 पर हुई ढेर, भारत को मिली 49 रनों की बढ़त

टी 10 क्रिकेट लीग 2021 में डेक्कन ग्लेडिएटर्स और बांग्ला टाइगर्स के बीच मैच चल रहा था । मुकाबले में डेक्कन की टीम पहले खेली और निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 116 रन बना डाले । ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जेम्स फॉकनर के अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर ओडिय़न स्मिथ ने ऐसा करारा शॉट खेला कि सबके होश उड़ गए।जेम्स फॉकनर की इस फुल लेंथ गेंद पर ओडियन स्मिथ ने एक पैर बाहर निकालते हुए
IPL 2022 Irfan Pathan ने दिया सुझाव, सनराइजर्स हैदराबाद इन खिलाड़ियों को करे रिटेन

डीप मिड विकेट की दिशा में इतना भयानक शॉट जड़ा कि गेंद विशाल माने जाने वाले अबु धाबी के मैदान की छत से जाकर टकराई।इस छक्के को लीग का सबसे लंबा छक्का माना गया है।ओडियन स्मिथ ने मुकाबले में 8 गेंदों पर नाबाद 26 रनों की पारी खेली , जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल था। हालांकि यह पारी टीम के लिए कुछ काम नहीं आ सकी क्योंकि बांग्ला टाइगर्स ने 117 रनों के लक्ष्य को 8.1 ओवर में हासिल कर लिया।
IND vs SA इस अफ्रीकी क्रिकेटर ने हाथ जोड़कर की विनती, कहा- हमारे यहां जरूर खेलने आए भारत

आपको बता दें कि ओडियन स्मिथ ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए दो अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने तीन साल पहले 2018 में पाकिस्तान दौरे पर अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। उन्होंने उस सीरीज में दो मैचों में कुल 6 रन बनाए थे और दो विकेट लिए थे। इसके बाद वो टीम से बाहर किए गए और दोबारा उनकी वापसी नहीं हुई ।

How big was that six?! 🤯🚀
— T10 League (@T10League) November 26, 2021
Ocean Smith caught up with @AlexJordanTV after smashing the biggest six of the tournament so far! 🔥
Head to the link in our bio to purchase tickets and join the Abu Dhabi T10 action 🎟#AbuDhabiT10 #InAbuDhabi #CricketsFastestFormat pic.twitter.com/UqZRfpXsnc

