Samachar Nama
×

IPL 2022  Irfan Pathan ने दिया सुझाव, सनराइजर्स हैदराबाद इन खिलाड़ियों को करे रिटेन
 

srh--11011

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले  सभी टीमों को  30 नवंबर तक  रिटेन प्रक्रिया पूरी करनी  है।  कई टीमों को लेकर सवाल है कि वे कौन से खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कौन से खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, इस पर  इरफान पठान ने बात की है।

IND vs SA इस अफ्रीकी क्रिकेटर ने हाथ जोड़कर की विनती,  कहा- हमारे यहां जरूर खेलने आए भारत
 

Irfan Pathan ने बताया, भारत अगर ऐसा करता तो WTC FINAL में हार से बच सकता था

इरफान पठान ने बताया है कि कौन से खिलाड़ियों को  सनराइजर्स हैदराबाद को रिटेन करना चाहिए।बता दें कि आईपीएल 2022 से पहले  डेविड वॉर्नर ने  हैदराबाद का साथ छोड़ दिया और वह नीलामी में जाना चाहते हैं। इरफान पठान का मानना है कि हैदराबाद की टीम   डेविड वॉर्नर को रिटेन नहीं करेगी।

World Cup में PAK के लिए 'विलेन' बना था ये गेंदबाज, अब 5 विकेट लेकर बनाया  नया रिकॉर्ड
Irfan Pathan ने बताया, भारत अगर ऐसा करता तो WTC FINAL में हार से बच सकता था

उन्होंने कहा, डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जो किया वह काबिले तारीफ है, लेकिन उन्हें बाहर किया गया, वह क्रिकेट से ज्यादा है। मुझे नहीं पता यह नुकसान है या नहीं,  क्योंकि आप खत्म करना चाहते हैं, आपने एक फ्रेंचाईजी के लिए काफी सालों तक अच्छा खेला । इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर बात करते हुए कहा, मैं आंतरिक सूचना के आधार पर कह सकता हूं कि हैदराबाद केन विलियमसन को रिटेन करेगा और  उसके कप्तान होंगे।

IPL 2022, Mega Auction में Shreyas Iyer पर होगी पैसों की बरसात, इस टीम की है नजर  
SRH---1111111.JPG

इरफान पठान की माने तो  हैदराबाद को विलियमसन, राशिद खान, अब्दुल समद और उमरान मलिक को रिटेन करना चाहिए।समद और उमरान अनकैप्ड खिलाड़ी है। इरफान  पठान ने आगे कहा कि   टीम में भुवनेश्वर कुमार हैं लेकिन वह अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं । खलील अहमद हैं लेकिन वह भी प्रभावित नहीं कर पाए हैं।टी नटराजन भी हैं, इसके बावजूद सनराइजर्स को समद और उमरान  पर  इंवेस्ट करना चाहिए।
SRH--111.JPG

Share this story