IND vs SA इस अफ्रीकी क्रिकेटर ने हाथ जोड़कर की विनती, कहा- हमारे यहां जरूर खेलने आए भारत
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट 'Omicron' ने दुनिया को दहशत में ला दिया है। इस वेरिएंट के मामले दक्षिण अफ्रीका में भी मिले हैं। इसके बाद भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संकट के बादल मंडरा गए हैं।'Omicron' वेरिएंट के दक्षिण अफ्रीका में 100 से ज्यादा मामले आ चुके हैं। इस बात पर संशय है कि भारत दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा या नहीं।
World Cup में PAK के लिए 'विलेन' बना था ये गेंदबाज, अब 5 विकेट लेकर बनाया नया रिकॉर्ड

इन सब बातों के बीच दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फरहन बेहरदीन ने भारतीय टीम से प्रार्थना की है कि वह उनके देश का दौरा करे। फरहान ने ट्विटर पर लिखा, भारत के आगामी दक्षिण अफ्रीकी दौरे को लेकर मुझे उम्मीद हैकि दुनिया का बसे बड़ा क्रिकेट नेशन अगले महीने हमारे मुल्क का दौरा करेगी। दक्षिण अफ्रीकी की भावी पीढ़ी को इसकी पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है ।
IPL 2022, Mega Auction में Shreyas Iyer पर होगी पैसों की बरसात, इस टीम की है नजर

प्रणाम इंडिया ।बता दें कि भारतीय टीम को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है । इस दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे, तीन टेस्ट और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई दक्षिण अफ्रीका में बढ़ रहे कोरोना स्थिति पर नजरें बनाए हुए हैं और ऐसे में अब तक बोर्ड ने कोई फैसला नहीं किया है।
IND VS NZ तीसरे दिन मैदान पर अंपायर से उलझे Ashwin, जानिए किस वजह से हुआ विवाद

पर माना जा रहा है कि अफ्रीका में कोरोना की स्थिति बदलती है तो भारत दौरा रद्द कर सकता है। वैसे फिलहाल भारत की ए टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। बता दें कि इन दिनों टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में व्यस्त हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है।

I hope the biggest cricket nation in the world tours our country next month!! The future generation of South African players need it more than ever!! #India🙏🏼
— Farhaan Behardien (@fudgie11) November 26, 2021

