IND VS NZ तीसरे दिन मैदान पर अंपायर से उलझे Ashwin, जानिए किस वजह से हुआ विवाद
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन अक्सर मैदान पर विवादों को लेकर चर्चा में रहते हैं । कानपुर टेस्ट मैच में तीसरे दिन आर अश्विन मैदान पर अंपायर से उलझ गए। विवाद सुलझाने के लिए भारतीय कोच राहुल द्रविड़ को तक आना पड़ा।तीसरे दिन अश्विन अंपायर के साथ उलझ गए वो भी एक बार नहीं बल्कि कई बार।
IND vs NZ Aakash Chopra ने बताया कारण, क्यों कीवी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर हुए हावी

कप्तान रहाणे की कोशिश के बाद जब मामला नहीं सुलझा तो राहुल द्रविड़ को बीच में आना पड़ा। अश्विन मैच के तीसरे दिन बार-बार अपनी गेंदबाजी की वजह से अंपायर नितिन मेनन को परेशान करते नजर आए। अश्विन जब गेंदबाजी खत्म करने के बाद जब उनके सामने से निकल रहे थे तो अंपायर को परेशानी हो रही थी।
Birthday Special अपने कोच की बेटी को दिल दे बैठा था ये खिलाड़ी, आज है 2 बच्चों का पिता

सामने से गुजरने की वजह से अंपायर नितिन गेंद भी सही नहीं देख पा रहे थे। अश्विन ने तीसरे दिन जब गेंदबाजी शुरु की तो फॉलो थ्रू में वह डेंजर एरिया के करीब पहुंच रहे थे। अंपायर ने एक दो नहीं बल्कि गेंदबाजी के दौरान कई बार अश्विन को रोका । अश्विन को अच्छे से पता था कि वह अपनी हद में हैं और नियम के मुताबिक चल रहे हैं।
IND vs NZ 1st Test Day 3 लंच तक न्यूजीलैंड ने बनाए 2 विकेट पर 197 रन, भारत से अब भी इतने रन पीछे

अश्विन ने अंपायर को समझाने की कोशिश की लेकिन मामला नहीं सुलझा । कप्तान रहाणे भी अंपायर से बात करने के लिए आए लेकिन अंपायर नहीं माने । अंपायर का कहना था कि अगर उनके सामने वह आएंगे तो फैसले देने में उनको समस्या होगी। मैदान पर चल रहे इस मामले को देखकर कोच द्रविड़ ने सीधे जाकर मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से बात की । रेफरी से बात करने के बाद हेड कोच खुश थे और इसके बाद अंपायर और अश्विन के बीच फिर कोई बात नहीं है।


