Samachar Nama
×

IND vs NZ 1st Test Day 3  लंच तक न्यूजीलैंड ने बनाए  2 विकेट पर 197 रन, भारत  से अब भी इतने रन पीछे
 

IND vs NZ 1st Test
 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के  ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है।  शनिवार को मुकाबले का तीसरा दिन  है जहां   ख़बर  लिखे जाने तक मैच में लंच हो गया था और न्यूजीलैंड का स्कोर  2 विकेट खोकर 197 रन  था। न्यूजीलैंड के लिए    टॉम लैथम 239 गेंदों में 82 रन बनाकर  खेल रहे थे।

IND vs NZ जिसने अभी टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी नहीं किया उसी ने सूझबूझ से दिलाई पहली सफलता

 IND vs NZ 1st Test

तीसरे दिन कीवी टीम ने 129 रन से आगे खेलना शुरु किया। भारतीय टीम को पहले सत्र में दो बड़ी सफलता मिली । पहले आर अश्विन ने  विल यंग को   श्रीकर भरत  के हाथों  कैच आउट कराया । वहीं   उमेश यादव ने  18 रन के निजी स्कोर पर  केन विलियमसन को LBW कर कीवी टीम को दूसरा झटका दिया ।  विल यंग  न्यूजीलैंड के लिए  214 गेंदों में 15 चौके की मदद से    89 रन बनाकर आउट हुए। 

Kapil Dev ने बताया , IND vs PAK के बीच कब हो पाएगी द्विपक्षीय सीरीज

IND vs NZ 1st Test

न्यूजीलैंड ने  लंच होने से पहले  केन विलियमसन के रूप में महत्वपूर्ण  विकेट गंवाया था। बता  दें कि मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।  दूसरे दिन भारत की पहली पारी  345 रनों पर  सिमट गई थी। भारत के लिए पहली पारी में  श्रेयस अय्यर ने  105 रनों की शतकीय पारी का योगदान दिया। वहीं शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाए।

मौजूदा खिलाड़ियों पर भड़के Chris Gayle, लगाए बड़े-बड़े आरोप, जानिए पूरा मामला 

IND vs NZ 1st Test

भारत के लिए  दूसरे दिन गेंदबाज विकेटों के लिए तरस  गए थे। कीवी टीम को टॉम लैथम और विल यंग की ओपनिंग जोड़ी ने  शानदार    शुरुआत  दी है। मुकाबले  में अब भारतीय टीम तीसरे दिन वापसी करती हुई नजर आ रही है। लंच के बाद भारतीय गेंदबाजों को  कीवी टीम के जल्द विकेट निकलने पर ध्यान केंद्रित करना होगा।

IND vs NZ 1st Test

Share this story