Samachar Nama
×

मौजूदा खिलाड़ियों पर भड़के Chris Gayle, लगाए बड़े-बड़े आरोप, जानिए पूरा मामला 
 

मौजूदा खिलाड़ियों पर भड़के Chris Gayle, लगाए बड़े-बड़े आरोप, जानिए पूरा मामला

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  वेस्टइंडीज के क्रिस गेल की  गिनती दुनिया के धाकड़  बल्लेबाजों में होती है। क्रिसे गेल के बल्ले से टी 20 क्रिकेट में   आंधी आती है और  इन दिनों वह टी 10 क्रिकेट में   बल्ले से तहलका मचाने का काम कर रहे हैं । क्रिस गेल अब  कुछ खिलाड़ियों से नाराज  हो गए हैं और उन्होंने  उन खिलाड़ियों पर  क्रिकेट का  रोमांचक खत्म करने का आरोप लगाया है।

Shreyas Iyer ने ऐतिहासिक शतक के बाद किया खुलासा, डेब्यू कैप सौंपते हुए गावस्कर दिया था ये मंत्र
 

क्रिस गेल को लगता है कि  आधुनिक युग के सलामी बल्लेबाज  टी 20 क्रिकेट में   पॉवरप्ले में सतर्कता  भरा रवैया  अपनाकर इस प्रारूप के रोमांच को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टी 10 विस्फोटक बल्लेबाजी में नए मानक  स्थापित कर रहा है ।

कोरोना की वजह से क्या रद्द होगा Team India का दक्षिण अफ्रीकी टूर? BCCI ने दिया अपडेट
Chris Gayle

गेल ने बयान दिया और  कहा , मुझे लगता है कि टी 10 क्रिकेट की तरह टी20 क्रिकेट शुरु हुआ था । पहले  ओवर से ही बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी  शुरु कर देते थे, लेकिन इसके बाद टी 20 क्रिकेट अचानक से धीमा हो गया और अब टी 10 क्रिकेट ने थोड़े मानक स्थापित किए हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि  वे टी 20 क्रिकेट में मनोरंजन को खत्म कर रहे हैं क्योंकि पहले छह ओवरों में हम बतौर   बल्लेबाज काफी  रन जुटा सकते हैं लेकिन खिलाड़ी अपना समय ले रहे हैं।

 जानिए आखिर किसने Virat Kohli को बताया युग बेस्ट बल्लेबाज
Chris Gayle

क्रिस गेल हाल ही में टी 20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आए थे।गेल ने  टी 20 विश्व कप के बाद ऐसे संकेत दिए  कि उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह  दिया है । हालांकि इस आक्रामक  बल्लेबाज ने इस बार में कुछ भी आधिकारिक  बयान  नहीं दिया, लेकिन  वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के आखिरी मैच में बल्लेबाजी करके जब पवेलियन लौटे थे तो उन्होंने बल्ला उठाकर दर्शकों को  अभिवादन किया था।
Chris Gayle

Chris Gayle --6.jpg

Share this story