Samachar Nama
×

IND vs NZ जिसने अभी टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी नहीं किया उसी ने सूझबूझ से दिलाई पहली सफलता
 

KS-Bharat

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  केएस भरत लगातार  भारतीय टीम का हिस्सा हैं, पर अब तक उनका डेब्यू  नहीं  हुआ।  न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में जारी टेस्ट मैच के तहत   तीसरे दिन  केएस भरत को   मैदान पर उतरने का मौका मिला ।दरअसल पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा  केएस भरत नहीं हैं ,लेकिन मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के चोटिल होने की वजह से केएस भरत को विकेटीपिंग के लिए  उतरना पड़ा।

Kapil Dev ने बताया , IND vs PAK के बीच कब हो पाएगी द्विपक्षीय सीरीज
 

मैच में एक तरफ   भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे थे।टॉम लैथम और विल यंग की सलामी जोड़ी भारतीय गेंदबाजों पर हावी हो रही थी । ऐसे में भरत ने  शानदार कैच  और  फैसले से टीम इंडिया को सफलता दिलाई। यंग अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, 67 वां ओवर लेकर आए अश्विन की पहली गेंद पर  उनके बल्ले का किनारा लेकर  गई ।

मौजूदा खिलाड़ियों पर भड़के Chris Gayle, लगाए बड़े-बड़े आरोप, जानिए पूरा मामला 

पिच पर उछाल ज्यादा नहीं है इसलिए गेंद      नीची रही लेकिन फिर भी  भरत ने उसे  शानदार तरीके से  कैच कर लिया। अंपायर ने  हालांकि इसे आउट  नहीं दिया। यहां भरत ने टीम  को  डीआरएस लेने का सुझाव  दिया और कप्तान रहाणे ने रिव्यू  लिया  जिसमें साफ पता चला  रहा था कि गेंद  बल्ले का किनारा लेकर गई ।

Shreyas Iyer ने ऐतिहासिक शतक के बाद किया खुलासा, डेब्यू कैप सौंपते हुए गावस्कर दिया था ये मंत्र
 

IND VS NZ-1-1--111.jpg

इस कैच के बाद  भरत  की दिग्गजों ने तारीफ  की । कॉमेंट्री कर रहे वीवीएस  लक्ष्मण ने भरत की तारीफों के पुल बांधे।भरत के रिव्यू   लेने के फैसले ने यंग  के पहले शतक  के अरमानों पर  पानी फेर दिया । यंग  ने शुरु से ही शानदार बल्लेबाजी की थी और वह भारतीय  गेंदबाजों के लिए     मुश्किलें खड़ी कर रहे थे।

ind vs nz
 


 

Share this story