Samachar Nama
×

IND vs NZ Aakash Chopra ने बताया कारण, क्यों कीवी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर हुए हावी

Aakash Chopra
 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कानपुर टेस्ट मैच के तहत  न्यूजीलैंड के  बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बने। कीवी टीम के ओपनर बल्लेबाज विल यंग   और टॉम लैथम ने टीम को  शानदार शुरुआत दी। हालांकि तीसरे दिन आर अश्विन की  गेंद पर   केएस भरत को देकर    विल यंग 89 रन बनाकर आउट हो गए और  इस वजह से यह जोड़ी टूट गई।

Birthday Special अपने कोच की बेटी को दिल दे बैठा था ये खिलाड़ी, आज है 2 बच्चों का पिता
 


Aakash Chopra

दोनों खिलाड़ियों के बीच बड़ी साझेदारी हुई ।  यंग और   लैथम ने 400 गेंदे खेली । न्यूजीलैंड की जोड़ी  का भारतीय धरती पर दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है। कानपुर में खेले जा रहे इस  टेस्ट मैच  को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी बात कही है। उन्होंने बताया है क्यों  भारतीय गेंदबाजों पर कीवी  ओपनर हावी रहे।  

IND vs NZ 1st Test Day 3  लंच तक न्यूजीलैंड ने बनाए  2 विकेट पर 197 रन, भारत  से अब भी इतने रन पीछे

IND vs NZ Test, सेलेक्टर्स नहीं करेंगे इन खिलाड़ियों को बर्दाश्त, टीम से करेंगे बाहर

आकाश चोपड़ा ने तीसरे दिन का खेल शुरु होने  के बाद ट्वीट किया  आकाश चोपड़ा ने  लैथम का जिक्र  करते हुए कहा ,  लैथम को एक  बाउंसर भी नहीं फेंकी। तेज गेंदबाजों  की सिर्फ  6 गेंद स्टम्प्स  की लाइन में आई और इससे ही विकेट के कई मौके बने । मुझे लगता है कि भारतीय गेंदबाजों को   और कोशिश करनी चाहिए और इसी लाइन लेंथ पर गेंद फेंकनी चाहिए।

IND vs NZ जिसने अभी टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी नहीं किया उसी ने सूझबूझ से दिलाई पहली सफलता

Aakash Chopra-1-1

आकाश चोपड़ा की बात काफी  हद तक सही लगती  है।  वो इसलिए कि  दूसरे दिन भारत की पारी 345 रन पर खत्म हुई ।पर इसके बाद टॉम लैथम और विल यंग  कीवी टीम के लिए बल्लेबाजी करने उतरे । भारत  के 5 गेंदबाज   57 ओवर फेंकने के बाद भी    कीवी ओपनर की जोड़ी को तोड़ नहीं पाए।ये दोनों ही  खिलाड़ी  ईशांत शर्मा  और उमेश यादव जैसे गेंदबाजों पर हावी  नजर आए।

IND vs NZ 1st Test

null


 

Share this story