IND vs WI Test Series में इन पांच बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप पर मौजूद है ये दिग्गज
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज के तहत भारत की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी, जबकि विंडीज का नेतृत्व क्रैग ब्रैथवेट करते हुए नजर आएंगे। वैसे हम यहां इन दोनों टीमों की टेस्ट सीरीज के पिछले आंकड़ों पर गौर कर रहे हैं।हम यहां उन पांच बल्लेबाजों की बात कर रहे हैं जिन्होने भारत और वेस्टइंडीज के टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
Steve Smith टेस्ट में हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही करेंगे कारनामा
सुनील गावस्कर - लिटिल मास्टर और महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर सूची में टॉप पर हैं। उन्होंने विंडीज के खिलाफ 27 टेस्ट मैचों की 48 पारियों में 65.45 की औसत से 54.27 की स्ट्राइक रेट से 2749 रन बनाए।इस दौरान 13 शतक और 7 अर्धशतक जड़े ।
विश्व क्रिकेट को फिर मिला MS Dhoni जैसा कप्तान, कंगारू दिग्गज ने नाम बताकर मचाया तहलका
क्लाइव लॉयड - वेस्टइंडीज के धाकड़ और महान बल्लेबाज क्लाइव लॉयड दूसरे नंबर पर हैं ।उन्होंने 28 टेस्ट मैचों की 44 पारियों में खेलते हुए 58.60 की औसत और 57.02 की स्ट्राइक रेट से 2344 रन बनाए। इस दौरान 7 शतक और 12 अर्धशतक जड़े।
शिवनारायण चंद्रपॉल- इस सूची में तीसरे नंबर पर शिवनारायण चंद्रपॉल अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं । उन्होंने 25 टेस्ट मैचों की 44 पारियों में 63.85 की औसत और 41.98 की स्ट्राइक रेट से 2171 रन बनाए हैं। इस दौरान 7 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं।
राहुल द्रविड़ - धाकड़ बल्लेबाज और टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। द्रविड़ ने 23 टेस्ट मैचों की 38 पारियों में 63.80 की औसत और 40.54 की स्ट्राइक रेट से 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाते हुए 1978 रन बनाए।
विव रिचर्ड्स -महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने 28 टेस्ट मैचों की 41 पारियों में 50.71 की औसत और 65.25 की स्ट्राइक रेट से 1927 रन बनाए। इस दौरान 8 शतक और 7 अर्धशतक जड़े।