विश्व क्रिकेट को फिर मिला MS Dhoni जैसा कप्तान, कंगारू दिग्गज ने नाम बताकर मचाया तहलका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग ने एक कप्तान की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से कर डाली है। रिकी पोंटिंग ने जिस खिलाड़ी को धोनी जैसा कप्तान बताया है, उसका नाम सुनकर फैंस भी चौंके गए हैं। कंगारू दिग्गज रिकी पोंटिंग ने बेन स्टोक्स की मैच जीतने की काबिलियत की तुलना धोनी से की ।पोंटिंग का काहना रहा कि इंग्लैंड का कप्तान दबाव की स्थिति का सामना उसी तरह करता है जैसे धोनी किया करते थे।
बता दें कि बेन स्टोक्स हाल ही में अपनी बल्लेबाजी से छाए हैं।उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट में 155 रनों की पारी खेली। हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके । रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू से बातचीत में कहा, मुझे लगता है कि अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जब भी मैदान पर उतरता है तो दवाब में रहता है,
IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर नए लुक में नजर आए Rohit Sharma, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
लेकिन बेन स्टोक्स चाहे मध्यक्रम में उतरे या निचले क्रम में , वह मैच जिताने वाले हालात बना लेता है।रिकी पोंटिंग ने आगे यह भी कहा, मेरे ज़ेहन में पहला नाम भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आता है जो अधिकांश टी 20 मैचों में नीचे उतरकर फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। बेन स्टोक्स टेस्ट मैचों में ऐसा करते हैं।
IND vs WI: टीम इंडिया के इस ओपनर पर गिरेगी गाज, पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से कट जाएगा पत्ता
खेल के इतिहास में बहुत कम ऐसे खिलाड़ी हैं।बेन स्टोक्स कई दफा अपने आपको साबित कर चुके हैं।वह जब क्रीज पर मौजूद होते हैं तो आसानी हार नहीं मानते हैं। टीम की जीत के लिए उन्हें संघर्ष करते हुए ही देखा जाता है। बेन स्टोक्स की इन क्षमताओं की वजह से रिकी पोंटिंग उनके कायल हैं।