Steve Smith टेस्ट में हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही करेंगे कारनामा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। शानदार फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने वाले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही स्टीव स्मिथ अपने 100 टेस्ट मैच पूरे कर लेंगे।धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 15 वें जबकि विश्व क्रिकेट के 75 वें खिलाड़ी बनेंगे ।
स्टीव स्मिथ का टेस्ट रिकॉर्ड महान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे बेहतरीन देखने को मिलता है।स्टीव स्मिथ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं । उन्होंने बड़ा बयान भी दिया । कंगारू धाकड़ खिलाड़ी ने कहा, मेरे पास वह खेल था जिससे में इस मुकाम को हासिल कर सकूं।अभी तक की मेरी जर्नी काफी शानदार रही है।मैने अपने खेल के हर पहलू का लुत्फ उठाया है। मैं अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए काफी उत्सुक हूं।स्टीव स्मिथ ने अपने करियर के दौरान टेस्ट क्रिकेट में कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की हैं।
यह कंगारू खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में 100 मैचों से पहले नौ हजार रन पूरे करने वाले इकलौता खिलाड़ी हैं। स्टीव स्मिथ का 99 टेस्ट मैचों के बाद औसत 59.56 का है जो इतने टेस्ट खेलने के बाद बाकी खिलाड़ियों के तुलना में कहीं ज्यादा है।किसी भी बल्लेबाज का टेस्ट में असली इम्तिहान तो विदेशीं दौरों पर होता हैं।
स्टीव स्मिथ इस मामले में सबसे आगे हैं। बता दें कि कंगारू धाकड़ बल्लेबाज उन 12 खिलाडियों में शामिल हैं जिनका घर के साथ विदेशी जमीन पर भी औसत 50 से अधिक का देखने को मिला है। आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ का करियर औसत 59.56 का, वहीं घर पर औसत 64.51 का रहा है जबकि विदेशी जमीन पर स्मिथ औसत 55.69 का है।