क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम में कई खिलाड़ी हैं, जो अपने खेल के साथ-साथ डांस भी महफिल लूटते हैं। हम यहां टीम इंडिया के उन पांच खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, जिन्होंने कई मौकों पर अपने डांस से फैंस को दीवाना बनाया है।
Virat Kohli dancing on 'MY NAME IS LAKHAN' 🤩 #INDvSL pic.twitter.com/28Uzadj50D
— Sameer Allana (@HitmanCricket) November 2, 2023
Happy New Year 2024 साल 2023 में टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत ये टॉप टीमें रहीं सर्वश्रेष्ठ

विराट कोहली - विराट कोहली एक मस्त मौला खिलाड़ी हैं। किंग कोहली बल्ले के साथ डांस से भी महफिल लूटते हैं।उन्हें मैदान पर ही कई बार डांस करते हुए देखा गया है।फील्डिंग करते हुए गाने की धुन पर विराट कोहली को झूमते हुए देखा गया है। विराट कोहली के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। हाल ही में हुए वनडे विश्व कप 2023 के तहत भी विराट कोहली 'माय नेम इज लखन' गाने पर डांस करते हुए नजर आए थे।
IPL 2024 Auction को जानिए कब, कहां और कैसे देखें, फ्री में लाइव देखने के लिए अपनाए ये तरीका

श्रेयस अय्यर- धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर गेंदबाजों की मैदान पर तो धज्जियां उड़ाते ही हैं, साथ ही डांसिंग का टैलेंट भी उनके अंदर कूट कूट कर भरा हुआ है। श्रेयस अय्यर एक बहुत ही अच्छे डांसर हैं। अय्यर के भी कई वीडियोज अच्छे डांस के अब तक वायरल हो चुके हैं।
IPL 2024 Auction को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, इन दो खिलाड़ियों पर लगेगी सबसे बड़ी बोली

ऋषभ पंत - स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ डांस से महफिल लूटते हैं।पंत भी एक हसमुख खिलाड़ी हैं ।

शिखर धवन -धाकड़ ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन काफी मजाकिया खिलाड़ी हैं। उन्हें भी कई बार थिरकते हुए देखा गया है।

हार्दिक पांड्या - टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी अपने डांस से कई बार महफिल लूटी है।पांड्या को विराट कोहली के साथ भी डांस करते देखा गया है। यही नहीं ड्रेसिंग रूम से लेकर पार्टियों तक में हार्दिक पांड्या अपना डांसिंग हुनर देखने से कभी चूकते नहीं हैं।
Cheteshwar Pujara: can bat, can't dance? 🤣🤣
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2019
Celebrations have well and truly begun for Team India! #AUSvIND pic.twitter.com/XUWwWPSNun
Dance moves by Shreyas Iyer from 0.38 seconds.pic.twitter.com/Lbyu1R5y2m
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 23, 2022

