Samachar Nama
×

क्रिकेट के लिहाज से साल 2021 Virat Kohli के साबित हुआ मनहूस

Virat Kohli ODI Captaincy, वनडे कप्तान के रूप में कोहली की किस्मत का फैसला इस हफ्ते, क्या सिलेक्टर्स उन्हें वनडे के कप्तान के रूप में चुनेंगे?
 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  विराट कोहली के लिए साल  2021  इतना अच्छा नहीं रहा है। इस साल दो प्रारूप की तहत उनकी कप्तानी भी चली गई है। विराट ने टी 20 की कप्तानी खुद ही छोड़ दी , वहीं वनडे की कप्तानी से उन्हें हट दिया  गया। यही नहीं   विराट कोहली ने  आईपीएल के तहत आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी।

BIG NEWS IND VS SA टीम इंडिया को लगा तगड़ा  झटका, Rohit Sharma हुए टेस्ट सीरीज से बाहर


Virat Kohli

साथ ही उनके बल्ले से इस साल किसी भी प्रारूप में शतक भी नहीं आया । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट  और  आईपीएल में विराट कोहली  के लिए यह साल  बेहद खराब रहा विराट कोहली को कप्तानी से हटाने के पीछे सबसे बड़ा कारण  आईसीसी ट्रृॉफी नहीं जीतना रहा । इस साल   विश्व टेस्ट चैंपियनशिप  के फाइनल में टीम को न्यूजीलैंड को हार मिली थी। यूएई में हुए टी 20 विश्व कप  बात की जाे तो  टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम सुपर 12 राउंड से बाहर गई हैं।

Virat Kohli को ड्रॉप करने का इशारा, दिग्गज बोला ये खिलाड़ी खेले 3 नंबर पर 

Virat Kohli Rohit Sharma 66.jpeg

विश्व कप के इतिहास में  भारत को पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार हार का सामना करना पड़ा। साल 2021 की  बात  जाए तो  भारतीय टीम ने अब तक 13 में से  7 टेस्ट  मैच खेले हैं , 3 में उसे हार मिली, जबकि  तीन मैच ड्रॉ रहे । टीम साउथ अफ्रीका में पहला टेस्ट जीत लेती है तो कोहली की टीम इस साल सबसे अधिक टेस्ट जीत दिलाने वाले टीम बन सकती है।

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Test सीरीज से पहले Team India को मिली बड़ी खुशख़बरी

इशांत शर्मा के भविष्य और Virat Kohli की ODI कैप्टेंसी पर जल्द हो सकता है फैसला, दोनों का पत्ता कटना तय

भारतीय टीम ने इस साल 16 में से 10    टी 20  मुकाबले जीते हैं। 6 में हार मिली है। , वहीं  इस साल  टीम ने 6 वनडे खेले और 4 में उसे जीत मिली  जबकि  2 में हार ।  भारतीय टीम  इस साल अपना आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के रूप में खेलेगी। विराट कोहली  इस मुकाबले में शतक जड़ पाते हैं या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा।इशांत शर्मा के भविष्य और Virat Kohli की ODI कैप्टेंसी पर जल्द हो सकता है फैसला, दोनों का पत्ता कटना तय

Share this story