BIG NEWS IND VS SA टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, Rohit Sharma हुए टेस्ट सीरीज से बाहर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क.। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल चोट की वजह से रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा को चोट मुंबई में अभ्यास के दौरान लगी। चोटिल होने के कारण ही रोहित शर्मा ने ज्यादा देकर तक अभ्यास में भाग नहीं लिया था ।
Virat Kohli को ड्रॉप करने का इशारा, दिग्गज बोला ये खिलाड़ी खेले 3 नंबर पर

भारत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया फिलहाल मुंबई में एकत्रित हुई है और 16 दिसंबर को अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने वाली है। सामने आई जानकारी की माने तो रोहित शर्मा अपने साथी अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर के साथ दोपहर को शरद पवार एकेडमी में नेट्स पर अभ्यास कर रहे थे।
IND vs SA दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Test सीरीज से पहले Team India को मिली बड़ी खुशख़बरी

इस दौरान रोहित को चोट हाथों में लग गई । रोहित के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद प्रियांक पांचांल को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। रिपोर्ट की माने तो रहाणे के करीब 45 मिनट तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया । उनके बाद अभ्यास के लिए रोहित शर्मा आए थे । उन्हें टीम इंडिया के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघुवेंद्र ने बल्लेबाजी का अभ्यास कराया था।
Miss Universe बनीं Harnaaz Sandhu को खेल जगत ने इस तरह दीं शुभकामनाएं

अभ्यास के दौरान एक गेंद रोहित के ग्लव्स पर जा लगी।इसके बाद रोहित दर्द से कराते हुए नजर आए। वह कुछ दूर तक नर्वस भी दिखाई दिए थे। रोहित के टेस्ट से बाहर होने के बाद प्रियांक पंचाल को टेस्ट टीम में जगह दी गई है।रोहित का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है।

🚨BIG NEWS🚨
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 13, 2021
Rohit Sharma has been ruled out of the three-Test series against South Africa because of an injury. Priyank Panchal has replaced the opener. #SAvIND@vijaymirror with the details ⏬https://t.co/Nwm0vRMglf

