क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज के लिए अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इसी बीच पूर्व खिलाड़ी दिलीप वेंगसकर ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो नंबर तीन पर विराट कोहली की जगह बल्लेबाजी कर सकता है।
IND vs SA दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Test सीरीज से पहले Team India को मिली बड़ी खुशख़बरी

वेंगसकर का मानना है कि युवा ओपनिंग बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ को आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में मौका दिया जाना चाहिए और ये बल्लेबाज नंबर तीन पर भी बल्लेबाजी कर सकता है। वेंगसकर ने कहा , गायकवाड़ नंबर तीन पर भी बल्लेबाजी कर सकता है । उसे टीम में शामिल किया जाना चाहिए ।
Miss Universe बनीं Harnaaz Sandhu को खेल जगत ने इस तरह दीं शुभकामनाएं

यह खिलाड़ी 18 या 19 साल का नहीं है, बल्कि वो अब 24 साल का है । 28 साल का होने पर उसे चुनने का कोई मतलब नहीं बनता है । बता दें कि वेंगसकर ने गायकवाड़ को नंबर तीन पर खिलाने का सुझाव देकर कहीं ना कहीं विराट कोहली को ड्रॉप करने का इशारा कर दिया है।
AUS को T20 World Cup 2021 का खिताब दिलाने वाले David Warner को मिला बड़ा सम्मान

बता दें कि बीसीसीआई ने विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को टी 20 के साथ वनडे की कमान सौंप दी है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे । हालांकि अब तक अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है । विराट कोहली वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता है।रितुराज गायकवाड़ ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन करके दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए दावा ठोका दिया है।


