Samachar Nama
×

Team India के इस धाकड़ खिलाड़ी के पिता का हुआ निधन, BCCI ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

-p1-1-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया के एक धाकड़ खिलाड़ी के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया । बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव के पिता तिलक यादव का बीते दिनों निधन हो गया । वह 74 साल के थे। उमेश यादव के पिता के निधन पर बीसीसीआई ने भी शोक व्यक्त किया है। उमेश यादव के पिता बीमार थे,

Virat Kohli ने मुंबई में खरीदा बेहद ही आलीशान बंगला, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
 

IND vs BAN 2nd Test Umesh yadav-1-11

उनका नागपुर के निजी अस्पातल में इलाज चल रहा था, लेकिन उनकी जिंदगी को बचाया नहीं जा सका। बीसीसीआई ने ट्वीट करके उमेश यादव के  पिता को श्रद्धाजंलि दी है। बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, हमारी संवेदनाएं उमेश यादव के परिवार के साथ हैं ।हम इस दुख की घड़ी में उमेश यादव की फैमिली के साथ खड़े हैं । बीसीसीआई  का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस भी इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

BCCI  ने अचानक कंगारू कप्तान Pat Cummins  के लिए किया इमोशनल ट्वीट, जानिए क्या है पूरा मामला


Umesh Yadav tEST--111

आपको बता दें कि उमेश यादव के पिता उत्तर प्रदेश के पडरौना जिले के पोकरभिंडा गांव के रहने वाले थे, इसके बाद वेस्टर्न कोल फील्ड्स में नौकरी की वजह से वह नागपुर जिले के खापरखेडा में परिवार के साथ बस गए । तिलक यादव के उमेश समेत तीन बेटे हैं। 

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को मिली ख़शख़बरी, टीम इंडिया के लिए बढ़ेगा खतरा

Umesh Yadav took 3 wickets in 4 balls, Created history, broke 38 years old record

बता दें कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है।इस सीरीज का हिस्सा उमेश यादव भी थे। लेकिन पिता के निधन के चलते उन्हें भारतीय टीम का साथ छोड़ना पड़ा है। कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज के पहले दो मैचों के तहत  उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया था।

Umesh Yadav tEST--111

 

Share this story

Tags