विंडीज दौरे के लिए टेस्ट, वनडे और टी 20 टीम का होगा ऐलान, BCCI की ओर से मिला ये बड़ा अपडेट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडया के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होने वाली है। टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है। यही नहीं विंडीज दौरे के लिए शुक्रवार 23 जून को भारत की टेस्ट , वनडे और टी 20 टीम का ऐलान किया जा सकता है। विंडीज दौरे के लिए बीसीसीआई की चयनसमिति आज मीटिंग करेगी, जिसमें बड़े फैसले लिए जाएंगे।
विंडीज दौरे से पहले यहां छुट्टियां मनाने पहुंचे Virat Kohli और Anushka Sharma, देखें वायरल फोटो
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज खान को मौका दिया जा सकता है।बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी आज मीटिंग करेगी ,जिसमें बड़े फैसले लिए जाएंगे। विडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज खान को मौका मिल सकता है । वहीं पहले माना जा रहा था कि रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं होगा।
Rohit Sharma इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर जमाएंगे कब्जा, दुनिया में कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका ऐसा
वहीं चोटिल चल रहे जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी की संभावना नहीं है।बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बातचीत में कहा, विंडीज दौरे के लिए रोहित शर्मा बिल्कुल फिट हैं और वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
6,6,6,6,6; एक ओवर में ठोके लगातार पांच छक्के, अब इस बैटर ने मैदान पर लगाई आग
वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा को बाद में आराम देने पर विचार किया जाएगा।वेस्टइंडीज दौरे के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना रहेगी। ऐसे खिलाड़ी को टीम इंडिया का टिकट मिल सकता है, जो हाल ही में आईपीएल 2023 के तहत दमदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए।बता दें कि टीम इंडिया के लिए एशिया कप और विश्व कप से पहले विंडीज दौरा काफी अहम हो जाता है।