6,6,6,6,6; एक ओवर में ठोके लगातार पांच छक्के, अब इस बैटर ने मैदान पर लगाई आग
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले विल जैक्स ने मैदान पर बल्ले से आग लगाने का काम किया। विल जैक्स ने इंग्लैंड के विटालिटी ब्लास्ट के मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 5 छक्के ठोक दिए। विल जैक्स ने मिडिलसेक्स के गेंदबाजों को जमकर धुना।हालांकि उनकी टीम को 252 रन का स्कोर बनाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा ।
सरे के लिए खेलते हुए विल जैक्स ने मिडिल सेक्स के खिलाफ 45 गेंदों में 96 रन की पारी खेलने का काम किया।इस दौरान जैक्स ने ल्यूक हॉलमैन के 11वें ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर तहलका मचाने का काम किया। बता दें कि उनके पास छह गेंद में छह छक्के जड़ने का मौका था,लेकिन वो आखिरी गेंद पर 6 छक्के लगाने का कमाल करने से चूक गए। आखिरी गेंद पर विल जैक्स सिंगल रन ही ले सके।
ODI World Cup-2023: टीम इंडिया की विश्व कप ट्रॉफी पक्की, खिताब जीतने के लिए करने होंगे ये 5 काम
हॉलमैन के लिए यह ओवर खराब रहा , जिसमें उन्होंने 31 रन लुटाए। विल जैक्स को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में आरसीबी ने 3.20 करोड़ रुपए में खरीदा वो 2019 में लंकाशायर के खिलाफ भी एक ओवर में लगातार 9 छक्के लगाने का कमाल कर चुके हैं।
Ashwin के पास कुंबले-भज्जी के क्लब में शामिल होने का मौका, विंडीज दौरे पर करेंगे कमाल
मुकाबले में सरे ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 252 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। विल जैक्स के अलावा इवांस ने 85 रन ठोके । वहीं इसके जवाब में 253 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिडिल सेक्स ने 4 गेंद पहले ही 7 विकेट से जीत हासिल कर ली । कप्तान स्टीफन ने 39 गेंदों में 73 रन और मैक्स होल्डन ने 35 गेंदों में 68 रन ठोके।