Samachar Nama
×

Ashwin के पास कुंबले-भज्जी के क्लब में शामिल होने का मौका, विंडीज दौरे पर करेंगे कमाल 
 

ashwin test 555.jpg

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में अश्विन को मौका नहीं मिला था, लेकिन वह विंडीज दौरे पर खेलते हुए नजर आएंगे।अश्विन कुछ वक्त से भारत की टेस्ट टीम का नियमित रूप से हिस्सा हैं ।वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अश्विन को जरूर मौका दिया जाएगा। विंडीज दौरे पर अश्विन के पास इतिहास रचकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका रहने वाला है।

विंडीज दौरे पर Rohit Sharma रचेंगे इतिहास, हिटमैन के पास इस क्लब में शामिल होने का मौका

R Ashwin ने पूर्व कोच Ravi Shashtri को लेकर किये बडे खुलासे, कहा उनको सम्मान दिया लेकिन मुझे अकेला छोड़ दिया

अश्विन के पास 700 अंतर्राष्ट्रीय विकेट के क्लब में शामिल होने का मौका होगा। सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं । अनिल कुंबले  501 पारियों में 956 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं। वहीं पूर्व दिग्गज हरभनज सिंह 444 पारियों में 711 विकेट के साथ दूसरे और अश्विन 350 पारियों में 697 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

WI दौरे से पहले भगवान की शरण में पहुंचा घातक खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट 

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट की यादों को किया ताजा, बोले- हमारे कोच इस मैच को ड्रा करवाना चाहते थे, लेकिन…

अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट लेते हुए 700 अंतर्राष्ट्रीय विकेट पूरे कर लेंगे।अश्विन ने लंबे वक्त से भारतीय टीम के लिए कोई वनडे या टी 20 मैच नहीं खेला है, हालांकि टेस्ट क्रिकेट के तहत उनका जलवा रहा है। साल 2022 में अश्विन ने आखिरी वनडे और टी 20 मैच खेला था।

विंडीज दौरे पर Virat Kohli हासिल कर सकते हैं खास मुकाम, करेंगे ये बड़ा कमाल

R Ashwin ने कोहली को दिया स्पेशल मैसेज, कहा- कोहली ने जो बेंचमार्क बनाया है वो आने वाले समय के खिलाड़ियों के लिए सिरदर्द बन सकता है

टेस्ट क्रिकेट के तहत अश्विन ने 92 मैचों में 474 विकेट लिए हैं ।वहीं 113  वनडे मैचों के तहत151 विकेट लिए हैं। वहीं  65 टी 20अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 72 विकेट लिए हैं। टेस्ट के तहत बल्ले से जलवा दिखाते हुए अश्विन ने 3129 रन बनाए हैं। वहीं वनडे मैचों में 707 और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 184 रन बनाए हैं।

सुबह R Ashwin के कोरोना पॉजिटिव होने की आई थी खबर, अब 24 घंटे के अंदर इंग्लैंड के लिए हो सकते हैं रवाना, समझिये पूरा माजरा

Share this story

Tags