Samachar Nama
×

विंडीज दौरे पर Virat Kohli हासिल कर सकते हैं खास मुकाम, करेंगे ये बड़़ा कमाल

 

New year 2023 prediction on virat kohli and indian cricket team  

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर होगी, जहां वह दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने वाली है।विश्व कप के लिहाज से इस दौरे पर वनडे सीरीज काफी अहम होगी। विंडीज सीरीज में कई बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलेगा, इनमें से एक नाम पूर्व कप्तान विराट कोहली का है।

ODI WC 2023 के दो खिलाड़ियों ने बल्ले से मचाया कोहराम, विरोधी टीम के कर दिए होश फाख्‍ता
 

Virat Kohli 1222333

विराट कोहली विंडीज दौरे पर कमाल करते हुए  खास उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। रनमशीन कोहली वनडे में 13 हजार रन का मुकाम छूने के बाद करीब हैं । विराट कोहली ने अब तक 265 पारियों में 57.32 की औसत से 12998 रन बनाए हैं।इस दौरान 46 शतक और 25 अर्धशतक उन्होंने जड़े हैं । वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में अगर विराट कोहली 102 रन बना लेते हैं तो वह 13 हजार के खास क्लब में एंट्री करेंगे।

Virat Kohli हैं दुनिया के सबसे बड़े चेज मास्टर, दिग्गज भी आगे हुए नतमस्तक 
 

Virat Kohli 111111111.PNG

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली फिलहाल पांचवें स्थान पर हैं। सचिन तेंदुलकर इस सूची में 18426 रन के साथ टॉप पर मौजूद है। कुमार संगकारा 14234 रन बनाए हैं। दूसरी ओर रिकी पोंटिंग 13704 रन के साथ तीसरे और सनथ जयसूर्या 13430 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं।

ODI World Cup 2023 के शेड्यूल का सामने आया अपडेट, BCCI ने तैयार किया खास प्लान 
 

तीसरे वनडे में Virat Kohli की जगह ले सकता है यह खिलाड़ी

विराट कोहली जयसूर्या के स्कोर से 532 रन दूर हैं। बता दें कि विराट कोहली वैसे जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले एक साल के दौरान उन्होंने तीनों प्रारूप के तहत शतक लगाने का काम किया है।विराट कोहली ने हाल ही में आईपीएल में जलवा दिखाया।हालांकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनका बल्ला नहीं चला सका था।

vIRAT ROHIT

Share this story