Samachar Nama
×

Rohit Sharma इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर जमाएंगे कब्जा, दुनिया में कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका ऐसा 
 

ROHIT 0-11-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने की दहलीज पर हैं। बता दें कि टीम इंडिया 12 जुलाई से विंडीज दौरा करने वाली है,  जहां टेस्ट, वनडे और टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस विश्व  रिकॉर्ड को विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी भी अपने नाम नहीं कर सके। हिटमैन रोहित शर्मा अपने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ ही बड़े -बड़े धुरंधरों  को पीछे छोड़ देंगे।

6,6,6,6,6; एक ओवर में ठोके लगातार पांच छक्के, अब इस बैटर ने मैदान पर लगाई आग
 

ROHIT 0-11-111

विंडीज के दौरे पर रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 554 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे।रोहित शर्मा को इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने के लिए 27 छक्कों की जरूरत है । रोहित शर्मा अगर विंडीज के दौरे पर दो टेस्ट,तीन वनडे और 5 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलते हैं तो पक्के तौरपर वह ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं।  विश्व का कोई  भी बल्लेबाज अंतर्राष्ट्री क्रिकेट में 554 छक्के नहीं जड़ पाया है।

Ashwin के पास कुंबले-भज्जी के क्लब में शामिल होने का मौका, विंडीज दौरे पर करेंगे कमाल 
 

ROHIT 0-11-111क्रिस गेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूप  में 483 मैचों की 551 पारियों में 553 छक्के लगाए हैं । रोहित के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 441 मैचों की 461 पारियों में 527 छक्के मारने का रिकॉर्ड है।

ROHIT 0-11-111

वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा 27छक्के लगाते ही क्रिस गेल को पीछे पछाड़ते हुए क्रिकेट मे सबसे ज्यादा 554 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे।अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी जैसे महान भारतीय बल्लेबाज भी अपने पूरे करियर में 500 छक्के जड़ने का भी कारनामा नहीं कर पाए। विराट कोहली भी इस महारिकॉर्ड से बहुत दूर हैं।
ROHIT 0-11-111

Share this story