Samachar Nama
×

Team India का स्टार खिलाड़ी दूसरे देश में जाकर खेलेगा क्रिकेटर, अचानक लिया बड़ा फैसला 
 

IND VS WI==1=1111122222122

क्रिकेट न्यूड़ डेस्क। लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने अपने करियर को बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। पृथ्वी शॉ अब दूसरे देश में जाकर क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं।भारतीय टीम से पिछले कुछ वक्त से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने बड़ा कदम उठाया है।पृथ्वी शॉ काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के  लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। 23 साल के पृथ्वी शॉ काउंटी नॉर्थम्प्टशायर टीम से खेलेंगे।

वेस्टइंडीज दौरे पर Team India से अलग हुए Virat Kohli, आखिरी वनडे में भी नहीं खेलेंगे
 


Shikhar Dhawan की बांसुरी की धुन पर गाते नजर आए Prithvi Shaw , देखें VIDEO

पृथ्वी शॉ 4 अगस्त यानि शुक्रवार से अपनी काउंटी टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे । टीम के मुख्य कार्यकारी रे पयाने ने बताया कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पृथ्वी शॉ रविवार को यूके पहुंच गए हैं  और 4 अगस्त से शुरु होने वाले वनडे विश्व कप में भाग लेंगे ।

Team India पर मंडराया ये बड़ा संकट, World Cup 2023 में होगा नुकसान 

Shikhar Dhawan की बांसुरी की धुन पर गाते नजर आए Prithvi Shaw , देखें VIDEO

पृथ्वी शॉ  पुडुचेरी में चल रही देवधर ट्रॉफी इंटर-जोनल वनडे  चैंपियनशिप में खेल रहे थे।बीसीसीआई से एनओसी हासिल करने के बाद पृथ्वी शॉ का जलवा काउंटी चैंपियनशिप में देखने को मिलेगा। बता दें कि पृथ्वी शॉ एक बेहतरीन प्रतिभावान स्टार खिलाड़ी हैं ।

Ishan Kishan ने खास रिकॉर्ड किया अपने नाम, विराट -सचिन भी नहीं कर पाए ऐसा 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया, T20 WC का टिकट लेने के लिए Prithvi Shaw को क्या करना होगा

उन्होंने अभी तक 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है।टेस्ट में उन्होंने एक शतक की बदौलत 339 रन जोड़े हैं । वनडे में  उन्होंने 31.50 के औसत से 189 रन बनाए हैं।पृथ्वी शॉ टीम इंडिया में वापसी के लिए  संघर्ष कर रहे हैं ।भारतीय टीम विंडीज दौरे पर अहम सीरीज खेल रही है, लेकिन इस दौरे का हिस्सा भी पृथ्वी शॉ नहीं बन पाए हैं। काउंटी क्रिकेट खेलने के बाद पृथ्वी शॉ भारत की टेस्ट टीम में जरूरी वापसी करना चाहेंगे।

Prithvi Shaw,

Share this story

Tags