Samachar Nama
×

वेस्टइंडीज दौरे पर Team India से अलग हुए Virat Kohli, आखिरी वनडे में भी नहीं खेलेंगे
 

तीसरे वनडे में Virat Kohli की जगह ले सकता है यह खिलाड़ी

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। मंगलवार को वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले विराट कोहली को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है।मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विराट कोहली तीसरे वनडे के लिए टीम के साथ त्रिनिदाद नहीं पहुंचे हैं, जिसके बाद संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वह तीसरे वनडे में भी आराम करेंगे, हालांकि इस संबंध में अभी तक कई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Team India पर मंडराया ये बड़ा संकट, World Cup 2023 में होगा नुकसान 
 

New year 2023 prediction on virat kohli and indian cricket team  

विराट को इस सीरीज के दूसरे मैच में आराम दिया गया था, वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बने थे।उनकी साथ ही रोहित शर्मा ने भी दूसरे वनडे मैच से आराम किया था।पहले कहा जा रहा था कि आखिरी वनडे मैच के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी होगी, लेकिन जब विराट कोहली आखिरी मैच के लिए त्रिनिदाद नहीं पहुंचे हैं तो वह शायद नहीं खेलेंगे।

Ishan Kishan ने खास रिकॉर्ड किया अपने नाम, विराट -सचिन भी नहीं कर पाए ऐसा 
 

VIRAT-1---1

भारत और वेस्टइंडीज के बची वनडे सीरीज रोमांचक मोड़ पर है। दोनों टीमों के लिए करो या मरो की जंग है। सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से मात दी थी लेकिन वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में शानदार वापसी करते हुए भारत को 6 विकेट से हराया।

IND vs WI तीसरे वनडे में रोहित- विराट की वापसी से बदलेगी प्लेइंग XI, ये खिलाड़ी होंगे बाहर 
 

IND  VS SL virat kohli-1-111233331111111111

इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने इस लक्ष्य को एकतरफा अदाज में हासिल करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। दूसरे वनडे मैच को जीतकर विंडीज के हौसले बुलंद हैं और वह भारत को बड़ी चुनौती देती हुई नजर आएगी।

virat kohli, chole bhature, chole khulche, india, cricket news, sports news

Share this story