क्रिकेट न्यूड़ डेस्क। विश्व कप 2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में होना है । 5 अक्टबूर से टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है, जबकि 19 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले भारतीय टीम के सामने नंबर चार की बल्लेबाजी समस्या खड़ी हो गई है।पिछले विश्व कप में भी भारत के लिए यह समस्या बनी थी।
Ishan Kishan ने खास रिकॉर्ड किया अपने नाम, विराट -सचिन भी नहीं कर पाए ऐसा

टीम इंडिया की नंबर चार की बल्लेबाजी जस की तस बनी हुई है।पिछल साल से अब तक तकरीबन 8 खिलाड़ियों को नंबर 4 पर आजमाया जाएगा, लेकिन किसी ने भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया।अब तक ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर नंबर 4 के बल्लेबाज के तौर पर छाप छोड़ने में जरूर कामयाब रहे, लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने निराश किया, लेकिन फैंस के लिए बुरी ख़बर है कि ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर फिट नहीं हैं ।
IND vs WI तीसरे वनडे में रोहित- विराट की वापसी से बदलेगी प्लेइंग XI, ये खिलाड़ी होंगे बाहर

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने नंबर चार पर खेलते हुए 8-8 मैच खेले हैं ।श्रेयस अय्यर ने 2 बार पचास रनों का आंकाड़ा पार किया।साथ ही उन्होंने 57 की औसतसे 90.2 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए।ऋषभ पंत ने नंबर 4 पर 37.43 की औसत से 100.8 की स्ट्राइक रेट से 262 रन बनाए।
IND vs WI के तीसरे वनडे में बारिश बनेगी विलेन, मौसम को लेकर आया चौंकाने वाला अपडेट

इस दौरान ऋषभ पंत ने 2 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया।श्रेयस अय्ययर और ऋषभ पंत के अलावा नंबर चार पर ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल , हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को भी आजमाया गया है। विश्व कप से पहले भारत को एक स्थाई खिलाड़ी ऐसा तय करना होगा जो नंबर चार पर बल्लेबाजी करता हुआ नजर आया।


