WTC Final 2023 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित शर्मा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच में बहुत कम समय रह गया है। खिताबी मैच 7 से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।खिताबी मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया लंदन पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। मैच से पहले बड़ा सवाल यह है कि टीम इंडिया का प्लेइंग कैसा होगा ? भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा को कंधों पर होगी।

शुभमन गिल हाल ही में आईपीएल 2023 के तहत दमदार प्रदर्शन करते नजर आए थे। नंबर तीन की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर होगी। पुजारा लंबे वक्त से इंग्लैंड में काउंटी खेल रहे हैं , उन्होंने ससेक्स की कप्तानी भी की है।नंबर चार की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी विराट कोहली के कंधों पर रहने वाली है जो इस वक्त धांसू फॉर्म में चल रहे हैं।आईपीएल 2023 के तहत भी वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आए।
Wrestlers Protest: अब पहलवानों के समर्थन में उतरा ये भारतीय क्रिकेटर, ट्वीट कर कही बड़ी बात

नंबर 5 पर अजिंक्य रहाणे उतरना तय मानाजा रहा है जो काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में कप्तान रोहित शर्मा केएस भारत को ही मौका देंगे। रविंद्र जडेजा स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर खेलते नजर आ सकते हैं ।

इंग्लैंड की पिच पर दो स्पिनर्स की जरूरत नहीं पड़ेगी और ऐसे में अश्विन और अक्षर पटेल को मौका मिलना मुश्किल है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन गेंदबाजों के तौर पर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को जगह मिल सकती है।
IPL 2023: इरफान पठान ने चुनी अपनी बेस्ट 'प्लेइंग-12', इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

फाइनल के लिए भारत की संभावित 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव

