क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम की बड़ी लॉटरी लगी है। दरअसल टीम इंडिया को अचानक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट मिल गया है। वैसे तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के बाद फाइनल में पहुंचती, लेकिन वह उससे पहले ही फाइनल का टिकट लेने में कामयाब रही है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका पर नजर डालें तो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के 148 अंक हैं और उसका जीत का प्रतिशत 68.52 है। अंक तालिका में भारत इस वक्त दूसरे नंबर पर चल रहा है।भारत के 123 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 60.29 है। तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है जिसके पास 64 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 48.48 का है। क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारते ही श्रीलंका का जीत का प्रतिशत घटकर 48.48 हो गया है।
भारतीय दिग्गज ने Virat Kohli को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी, जानिए क्या कुछ कहा

बता दें कि श्रीलंका को वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-0 से मात देने की जरूत थी लेकिन क्राइस्ट चर्च में पहला टेस्ट मैच हारते ही उसका ये सपन टूट गया और भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट मिल गया।

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में पहला टेस्ट मैच हारते ही श्रीलंका की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गई। 7 जून 2023 से लंदन के ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा।बता दें कि भारतीय टीम पिछली बार भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी।



