WPL 2023 में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगी भिड़ंत, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महिला प्रीमियर लीग 2023 में 13 मार्च को सीजन का 11वां मैच खेला जाएगा।इस मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की टीम आमने -सामने होंगी। मुकाबले में बैंगलोर की टीम पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। बता दें कि स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम आरसीबी का अब तक खराब प्रदर्शन रहा है। बैंगलोर ने इस टूर्नामेंट में अपने खेले 4 मैचों हारे हैं।
भारतीय दिग्गज ने Virat Kohli को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी, जानिए क्या कुछ कहा

दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने बेहतर प्रदर्शन किया है।उसने चार मुकाबलों में से तीन के तहत जीत दर्ज की है। वैसे हम आपको यहां बता रहे हैं कि दिल्ली और बैंगलोर के बीच होने वाले इस मैच को आप किस चैनल पर लाइव देख सकते हैं। बता दें कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
PSL 2023 के प्लेऑफ के लिए टीमें हुईं फाइनल, जानिए शेड्यूल, कब होगी, किस से भिड़ंत

मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं मैच में आधा घंटे पहले यानि 7 बजे टॉस हो जाएगा।दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच होने वाले इस मैच को आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देखा जा सकता है ।इसके अलावा जिन यूजर्स के पास जियो ऐप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मोबाइल फोन पर मैच का आनंद ले सकते हैं।
IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए आई बहुत बुरी ख़बर, वनडे सीरीज से बाहर होगा ये खिलाड़ी

वहीं इस टूर्नामेंट से जुड़े अपडेट आप हमारी वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।बता दें कि महिला प्रीमियर लीग का उद्घाटन सीजन अंत की ओर चल रहा है। जल्द ही प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो जाएगी।इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाएगा। अब तक इस सीजन रोमांचक और कांटे की टक्कर के मैच ही देखने को मिले हैं।


