Samachar Nama
×

Live IND vs AUS 4th Test Day 5 Score: ट्रेविस हेड और लैबुशेन क्रीज पर, लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 73/1
 

IND VS AUS0-1-111-1-1-10111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में सोमवार को पांचवां दिन है, जहां ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जारी है। मैच के आखिरी दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 73 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर ट्रेविस हेड 96 गेंदों में 45 और मार्नस लाबुशाने 62 गेंदों में 22 रनों की पारी खेलकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

WPL 2023 में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगी भिड़ंत, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
 

"IND VS AUS 4th Testp-1-1-11111111221111111" "IND VS AUS01-111" "IND VS AUS0-1-111-1-1-11233311111" "IND VS AUS0-1-111-1-1-112333"

ऑस्ट्रेलिया ने अपना एक मात्र विकेट मैथ्यू कुहनेमैन के रूप में गंवाया जो 6 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। भारत के लिए यह एक विकेट आर अश्विन ने लिया है।ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से अभी भी 18 रन पीछे है। हालांकि दूसरी पारी में कंगारू बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं ।

भारतीय दिग्गज ने Virat Kohli को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी, जानिए क्या कुछ कहा 

"IND VS AUS 4th Testp-1-1-11111111221111111" "IND VS AUS01-111" "IND VS AUS0-1-111-1-1-11233311111" "IND VS AUS0-1-111-1-1-112333"

यही वजह है कि भारतीय गेंदबाज विकेटों के लिए तरसते नजर आ रहे हैं। मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के शतक के दम पर 480 रन बनाए थे। वहीं इसके जवाब में भारत ने 571 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 186 रनों की पारी खेली।

PSL 2023 के प्लेऑफ के लिए टीमें हुईं फाइनल, जानिए शेड्यूल, कब होगी, किस से भिड़ंत
 

"IND VS AUS 4th Testp-1-1-11111111221111111" "IND VS AUS01-111" "IND VS AUS0-1-111-1-1-11233311111" "IND VS AUS0-1-111-1-1-112333"

शुभमन गिल ने शतक जड़ा । वहीं अक्षर पटेल ने भी तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। टीम इंडिया अगर चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ भी करा लेती है तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगी।बता दें कि भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना चाहती है तो उसे अपने नाम यह सीरीज करनी होगी।

"IND VS AUS 4th Testp-1-1-11111111221111111" "IND VS AUS01-111" "IND VS AUS0-1-111-1-1-11233311111" "IND VS AUS0-1-111-1-1-112333"

Share this story