Samachar Nama
×

T20 World Cup 2021 अब बस ये टीम  दिला सकती है विराट सेना को सेमीफाइनल का टिकट
 

Ravindra Jadeja t20 wc 2021 --6T20 World Cup 2021 --5

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को बीते दिन  8 विकेट से मात देने का काम किया । इस जीते के साथ ही भारत की सेमीफाइनल की उम्मीदें फिर  जाग उठी हैं। टीम इंडिया ने लगातार दो बड़ी जीत दर्ज करके अपनी   रन रनरेट तो बेहतर कर ली है लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने की राह  अब भी कठिन रहने वाली है।

T20 World Cup  अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाया तो भारत क्या करेगा ? Ravindra Jadeja ने दिया ये जवाब
 

टीम इंडिया का  रनरेट अब  अफगानिस्तान से बेहतर हो गया है।स्कॉटलैंड पर जीत   से भारत का रनरेट  +1.619 का हो गया, जो ग्रुप की छह टीमों से सर्वश्रेष्ठ है ।पहले स्थान पर काबिज पाकिस्तान का नेट रनरेट  भी +1.065 का है। अब सेमीफाइनल में पहुंचने की भारत की उम्मीदें अफगानिस्तान पर टिकीं हैं , जिसे रविवार को  न्यूजीलैंड से भिड़ंना है ।

IND vs SCO  Mohammed Shami ने  3 गेंदों पर  झटके तीन विकेट, पर जानिए क्यों तेज गेंदबाज की नहीं हो पाई हैट्रिक
 

अफगानिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है तो फिर भारत नामीबिया पर बड़ी जीत दर्ज  करके   सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। हालांकि  न्यूजीलैंड अगर  अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज  कर लेता है तो भारत सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा। बता दें कि  भारत ने टूर्नामेंट के शुरुआत  अपने अहम मैच गंवाए थे और इसका यही परिणाम है  कि विराट सेना अब मुश्किल में है।

Virat Birthday Celebration स्कॉटलैंड पर जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में मनाया गया कप्तान कोहली का बर्थडे, देखें VIDEO
 

भारत को    अपने पहले मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार मिली थी।वहीं इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार  का सामना करना पड़ा था। भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद लय में वापसी और इसके बाद   स्कॉटलैंड के खिलाफ  भी जीत दर्ज करके लय को जारी रखा है। टी 20 विश्व कप में  सेमीफाइनल की दौड़ थोड़ी रोमांचक हो गई है।देखना दिलचस्प होगा कि भारत सेमीफाइनल का टिकट ले पाता है या नहीं।
IND vs AFG T20 World Cup 2021 -7

Share this story