Samachar Nama
×

Virat Birthday Celebration स्कॉटलैंड पर जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में मनाया गया कप्तान कोहली का बर्थडे, देखें VIDEO
 

virat 101-11

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप में  शुक्रवार को भारत ने स्कॉटलैंड को  मात देकर  8 विकेट से  बड़ी जीत दर्ज की । कप्तान विराट कोहली के लिए यह जीत खास रही है क्योंकि  5 नवंबर को   वह अपना 33 वां जन्मदिन मना रहे थे। विराट कोहली ने   मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी  का फैसला लिया  और यह निर्णय सही साबित  हुआ ।

T20 World Cup 2021 स्कॉटलैंड पर जीत के बाद, भारत के लिए अब क्या हैं सेमीफाइनल में जाने के समीकरण
 


Virat kohli T20 SAD

स्कॉटलैंड की  टीम पहले खेलते हुए 85 रनों पर जाकर ढेर हो गई। वहीं इसके जवाब में  भारत ने   2 विकेट खोकर आसानी से जीत का लक्ष्य हासिल किया। लगातार  दो जीत के बाद  टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने  कप्तान विराट कोहली के जन्मदिन को ड्रेसिंग रूम में जमकर सेलीब्रेट  किया । ड्रेसिंग रूम  में   खिलाड़ियों ने  जन्मदिन सेलीब्रेट करते हुए विराट को केक से  पूरी  तरह नहला दिया ।

IND vs SCO, T20 World Cup 2021 भारत ने दर्ज की बड़ी जीत, स्कॉटलैंड को  8 विकेट से हराया

Virat kohli T20 SAD

उनके सिर पर केक का बड़ा टुकड़ा  रखा गया  और   टीम के सभी  खिलाड़ी उनके ऊपर केक मलते नजर आए। एक वीडियो सामने आया है जिसमें विराट कोहली ने अपने जन्मदिन के मौके पर कहा, मेरी उम्र  अब हो चुकी है। मेरी पत्नि अनुष्का और बेटी साथ हैं । यही सेलीब्रेशन  बहुत है ।बायो बबल में परिवार  का साथ होना  अपने आप में वरदान   है ।

IND vs SCO, T20 WC टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को  85 रनों पर किया ढेर,  शमी और जडेजा गेंदबाजी में चमके 

Team India IPL BAN  IND VS NZ T20 WC -7

टीम के सभी  खिलाड़ियों ने  मुझे शानदार  तरीके से  शुभकामनाएं दी हैं।टीम इंडिया ने लगातार दो जीत  के बाद   चार अंक तो अर्जित किए ही हैं साथ ही अपना नेट रनरेट बेहतर  किया है।हालांकि भारत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में तभी पहुंच सकता  है जब रविवार को अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे। भारत को टूर्नामेंट में अपना आखिरी ग्रुप मैच  8 नवंबर  को  नामीबिया के खिलाफ खेलना है।

Team India IPL BAN  IND VS NZ T20 WC -7

Share this story