IND vs SCO Mohammed Shami ने 3 गेंदों पर झटके तीन विकेट, पर जानिए क्यों तेज गेंदबाज की नहीं हो पाई हैट्रिक
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से करारी मात देकर टी 20 विश्व कप 2021 में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की । टीम इंडिया की इस जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का अहम योगदान रहा, जिन्होंने तीन विकेट लिए । शमी ने मैच में तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए लेकिन उनकी हैट्रिक पूरी नहीं हो सकी।

बता दें कि मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। स्कॉटलैंड पहले खेलते हुए 85 रनों पर जाकर ढेर हो गई । जसप्रीत बुमराह को दो, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को 3-3 और अश्विन को एक विकेट मिला। मोहम्मद शमी के 17 वें ओवर में पहली तीन गेंदों पर स्कॉटलैंड के तीन विकेट गिरे ।
T20 World Cup 2021 स्कॉटलैंड पर जीत के बाद, भारत के लिए अब क्या हैं सेमीफाइनल में जाने के समीकरण

पहली गेंद पर कैलम मैकलियोड 16 रन बनाकर आउट हो गए।इसके बाद अगली बॉल पर सफयान शरीफ (0) को ईशान किशन ने रन आउट कर दिया। फिर अगली गेंद पर इवांस भी खाता खोले बगैर शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। इस ओवर में शमी को 2 विकेट मिले, शमी की दूसरी गेंद पर ईशान किशन सफयान को रन आउट न करते तो शमी की हैट्रिक पूरी हो सकती थी,
IND vs SCO, T20 World Cup 2021 भारत ने दर्ज की बड़ी जीत, स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया

पर ऐसा हो नहीं सका । बता दें कि शमी की हैट्रिक भले पूरी न हुई हो लेकिन टीम इंडिया के लिए जीत अहम रही है। भारत ने जीत के साथ ही अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है। भारत ने टूर्नामेंट की शुरूआत खराब की थी और टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम शानदार वापसी करती हुई नजर आई है।

🎯
Shami with a brilliant yorker gets MacLeod. #T20WorldCup | #INDvSCO | https://t.co/nlqBbYrz37 pic.twitter.com/2N8fh8K2LP
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 5, 2021

