Samachar Nama
×

AUS के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते ही Suryakumar Yadav ने रचा इतिहास , ये कीर्तिमान किया स्थापित
 

Suryakumar Yadav -1-1-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को डेब्यू का मौका दिया है। बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट डेब्यू करते ही इतिहास रचा दिया और साथ ही बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। सूर्यकुमार यादव को टेस्ट कैप टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सौंपी।

IND VS AUS 1st Test Live:टीम इंडिया की शानदार शुरुआत, पहले दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76/2 
 

Suryakumar Yadav -1-1-111

वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 305 वें खिलाड़ी बने। सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट डेब्यू करते हुए मैदान पर कदम रखकर बड़ा कारनामा कर दिया है। दरअसल सूर्या अब भारत के लिए तीनों प्रारूप में 30 से ज्यादा की उम्र में डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं ।उन्होंने 2021 में अपना टी20 और वनडे डेब्यू  किया था ।

Mohammed Shami ने फेंकी शानदार इनस्विंगर, चारों खाने चित्त हुए David Warner, देखें VIDEO
 

Suryakumar Yadav -1-1-111

अब 2023 के दूसरे महीने मे टेस्ट डेब्यू उन्होंने किया है। जिस उम्र में ज्यादातर खिलाड़ी करियर के मिडिल फेज में होते हैं , उस उम्र में सूर्या शुरुआत कर रहे हैं।बता दें कि सूर्यकुमा्र यादव टी 20 के नंबर वन बल्लेबाज हैं ।पिछले साल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने दमदार प्रदर्न किया था ।

AUS के खिलाफ Team India रचेगी इतिहास, दुनिया में ऐसा करने वाला पहला देश बनेगा भारत 
 

Suryakumar Yadav -1-1-111

इसलिए सूर्यकुमार यादव को साल 2022 का टी 20  प्लेयर ऑफ द  ईयर चुना गया था। सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अब तक 20 वनडे मैच खेले हैं जिनमें 433 रन बनाए हैं। वहीं 48 टी 20अंतर्राष्ट्रीय मैचों में वह 1675 रन बना चुके हैं। टी 20 में सूर्या ने तीन शतक और 13 अर्धशतक भी जड़े हैं। सूर्युकमार यादव  एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, वह मैदान पर छक्के -चौके लगाने के लिए जाने जाते हैं।अब वह टेस्ट प्रारूप में कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह देखना होगी।

Suryakumar Yadav -1-1-111

Share this story