Samachar Nama
×

IND VS AUS 1st Test Live:टीम इंडिया की शानदार शुरुआत, पहले दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76/2 
 

ind vs aus 0-1-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है।मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।  ख़बर लिखे जाने तक पहले दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 2 विकेट खोकर 76 रन बना लिए थे ।

Mohammed Shami ने फेंकी शानदार इनस्विंगर, चारों खाने चित्त हुए David Warner, देखें VIDEO
 

"ind vs aus 0-1-111111111111111111111" "ind vs aus 0-1-1111111111111111" "ind vs aus 0-1-111111111111" "ind vs aus 0-1-1111111"

क्रीज पर टीम के लिए स्टीव स्मिथ 19 और मार्नस लाबुशाने 47 रन बनाकर खेल रहे थे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए आज यहां पारी की शुरुआत डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी ने की । उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ फ्लॉप रहे और सस्ते में आउट हुए।

AUS के खिलाफ Team India रचेगी इतिहास, दुनिया में ऐसा करने वाला पहला देश बनेगा भारत 
 

"ind vs aus 0-1-111111111111111111111" "ind vs aus 0-1-1111111111111111" "ind vs aus 0-1-111111111111" "ind vs aus 0-1-1111111"

ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट  उस्मान ख्वाजा के रूप में ही गंवाया । वह 3 गेंदों का सामना करते हुए एक रन बना सके।उस्मान ख्वाजा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद दूसरा झटका ऑस्ट्रेलिया को  डेविड वॉर्नर के रूप में लगा। धाकड़ बल्लेबाज 5 गेंदों का सामना करते हुए एक रन बना सका ।

IND vs AUS: अश्विन के इस रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे अक्षर पटेल, बस करना होगा ये काम
 


"ind vs aus 0-1-111111111111111111111" "ind vs aus 0-1-1111111111111111" "ind vs aus 0-1-111111111111" "ind vs aus 0-1-1111111"

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इनस्विंगर पर डेविड वॉर्नर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे । दो विकेट जल्द गिरने के बाद मार्नस लाबुशाने और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने ही पारी की संभाला है ।माना जा रहा है कि पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया की टीम दबाव में है और इसका पूरा फायदा टीम इंडिया को मिल सकता है।बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तहत चार टेस्ट मैचों की अहम सीरीज खेली जा रही है।

"ind vs aus 0-1-111111111111111111111" "ind vs aus 0-1-1111111111111111" "ind vs aus 0-1-111111111111" "ind vs aus 0-1-1111111"

Share this story