Mohammed Shami ने फेंकी शानदार इनस्विंगर, चारों खाने चित्त हुए David Warner, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच के तहत नागपुर में आमने -सामने हैं। विदर्भ क्रिकेट एसोसिशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शानदार रही, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया तीन ओवर में दो अहम विकेट गंवा चुकी थी,जिसमें डेविड वॉर्नर जैसे धाकड़ बल्लेबाज का विकेट शामिल है।
AUS के खिलाफ Team India रचेगी इतिहास, दुनिया में ऐसा करने वाला पहला देश बनेगा भारत
बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। मोहम्मद शमी अपनी रफ्तार और स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं।ऐसे ही कुछ वह ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आए हैं । शमी ने पहले ओवर में ही डेविड वॉर्नर को दूर गेंद फेंककर परेशान किया।
वहीं जैसे ही दूसरा ओवर करने आए उन्होंने गेंद को अंदर की ओर स्विंग किया, इसे डेविड वॉर्नर पड़ नहीं पाए और गेंद सीधे स्टंप में घुस गई।मोहम्मद शमी की गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि स्टंप हवा में गुलाटी मारने लगा और बाद में मैदान पर गिरा।
IND vs AUS: अश्विन के इस रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे अक्षर पटेल, बस करना होगा ये काम
मोहम्मद शमी के अलावा शुरुआती एक सफलता भारत के खाते में मोहम्मद सिराज ने भी डाली । इन दोनों ही गेंदबाजों के द्व्रारा लिए गए विकेट का वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।बता दें कि नागपुर टेस्ट मैच के तहत कप्तान रोहित शर्मा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे मुख्य तेज गेंदबाजों के साथ उतरे हैं।वहीं अक्षर पटेल, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे स्पिन ऑलराउंडर को मौका दिया है। भारत का वैसे मजबूत गेंदबाजी विभाग नजर आ रहा है।यही वजह है कि कंगारू टीम के सामने चुनौतियां खड़ी हो रही हैं।
𝑰. 𝑪. 𝒀. 𝑴. 𝑰!
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
1⃣ wicket for @mdsirajofficial 👌
1⃣ wicket for @MdShami11 👍
Relive #TeamIndia's early strikes with the ball 🎥 🔽 #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/K5kkNkqa7U
𝑰. 𝑪. 𝒀. 𝑴. 𝑰!
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
1⃣ wicket for @mdsirajofficial 👌
1⃣ wicket for @MdShami11 👍
Relive #TeamIndia's early strikes with the ball 🎥 🔽 #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/K5kkNkqa7U