Samachar Nama
×

  इस नियम में बदलाव करवाना चाहते हैं Steve Smith, जानिए आखिर क्यों 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां वह दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के बीच कंगारू टीम के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने गेंदबाजों को लेकर क्रिकेट के एक नियम में बदलाव की सलाह दी है। टी 20 क्रिकेट आने के बाद से गेंदबाजों के लिए रन रोकना आसान नहीं है। टेस्ट में गेंदबाज अकसर लेग साइड बाउंसर्स गेंदों का प्रयोग खेल को थोड़ा धीमा करने के लिए करते हैं, जिसको लेकर स्टीव स्मिथ ने अब इसकी संख्या को सीमित करने की मांग की है।

NZ के खिलाफ शतक जड़कर Cameron Green ने मारी खास क्लब में एंट्री, ऐसा करने वाले  9वें खिलाड़ी
 

https://samacharnama.com/

स्टीव स्मिथ ने नियम में बदलाव की मांग करते हुए अपने बयान में कहा, लेग साइड में बाउंसर फेंकने को लेकर नियम में बदलाव किया जा सकता है। आप विकेट के सामने शॉट खेल ही नहीं पाते। ऐसी गेंद फेंकने पर उसे वाइड करार दिया जाना चाहिए या फिर गेंदबाज को चेतावनी मिलनी चाहिए।

धर्मशाला टेस्ट में Team India के पास बड़ा करिश्मा करने का मौका, अब तक नहीं हुआ ऐसा
 

https://samacharnama.com/

जब आप ऐसे ही मामले में स्पिनरों को चेतावनी दे देते हैं तो फिर तेज गेंदबाजों के लिए भी यही नियम होना चाहिए। उनकी एक या दो गेंद के बाद चेतावनी जारी कर ऐसी गेंदों को वाइड करार देना ही चाहिए।स्मिथ वेलिंग्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके ।

IPL 2024 से पहले LSG का बड़ा फैसला, धाकड़ खिलाड़ी को सौंप दी बड़ी जिम्मेदारी
 

https://samacharnama.com/

बतौर ओपनिंग मैदान पर उतरें स्मिथ ने 71 गेंदों का सामना किया और वो 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 279 रन बना लिए थे और कैमरून ग्रीन 103 रन बनाकर नाबाद हैं और उनके साथ जोश हेजलवुड हैं।स्टीव स्मिथ की गिनती अनुभवी बल्लेबाजों में होती है। नियम बदलने की उनकी सलाह को किस तरह से लिया जाता है, यह तो देखने वाली बात रहती है।

steve smith test11666111111

Share this story

Tags