धर्मशाला टेस्ट में Team India के पास बड़ा करिश्मा करने का मौका, अब तक नहीं हुआ ऐसा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेलने वाली है।मुकाबला 7 मार्च से खेला जाना है।रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। सीरीज का पहला मैच हारने के बाद रोहित एंड कंपनी ने लगातार तीन मैच जीते और वह सीरीज में 3-1 की बढ़त लिए हुए है।
IPL 2024 से पहले LSG का बड़ा फैसला, धाकड़ खिलाड़ी को सौंप दी बड़ी जिम्मेदारी

टीम इंडिया की नजरें पांचवें टेस्ट मैच में भी विजयी परचम लहराने पर हैं।वैसे टीम इंडिया के पास धर्मशाला टेस्ट में बड़ा करिश्मा करने का मौका भी होगा।टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जितने मैच जीते हैं, उससे ज्यादा हारे हैं।लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच को जीतकर टीम इंडिया पहली बार जीते और हारे मैचों की संख्या बराबर कर सकती है।
T20 WC 2024 से बाहर हो सकते हैं क्या Mohammed Shami, सामने आया फिटनेस अपडेट

सभी टीमों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट में 392 मैच जीते हैं और 323 में उसे हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो 421 टेस्ट मैच जीते हैं और 232 में हार का सामना किया।इसके बाद दक्षिण अफ्रीका आती है, जिसने 178 मुकाबले जीते हैं और 161 हारे हैं।
Hardik Pandya ने आलोचकों को दिया खरा जवाब, जानिए क्या है पूरा मामला और क्या कुछ कहा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 148 मैच जीते हैं और 142 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इन सभी टीमों के जीते मैच की संख्या हारे मुकाबलों से ज्यादा है। भारत की बात करें तो टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच 1932 में खेला था। भारत ने 578 मैच अब तक खेले हैं।इसमें से उसे 177 में जीत मिली है और 178 में हार झेलनी पड़ी है।इन बीते सालो मेंं कभी ऐसा नहीं हुआ जब टीम इंडिया के जीते हुए मैचों की संख्या ज्यादा हो और हारे हुए की कम हो। भारत के पास अब बराबरी संख्या करने का मौका है।


