IPL 2024 से पहले LSG का बड़ा फैसला, धाकड़ खिलाड़ी को सौंप दी बड़ी जिम्मेदारी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 का आगाज होने ही वाला है।सीजन की शुरुआत होने में बेहद कम समय है ।आईपीएल के 17 वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। सभी टीमें तो अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं।वहीं केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़ा ऐलान कर दिया है। दरअसल लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान तो केएल राहुल थे, सवाल यह था कि टीम का उपकप्तान कौन होगा?
T20 WC 2024 से बाहर हो सकते हैं क्या Mohammed Shami, सामने आया फिटनेस अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स ने साफ कर दिया है कि निकोलस पूरन टीम के उपकप्तान रहेंगे।बता दें कि लखनऊ टीम का नेतृत्व इस बार भी केएल राहुल के हाथों में ही रहने वाला है, लेकिन वह चोट की वजह से अभी मैदान से बाहर हैं।
Hardik Pandya ने आलोचकों को दिया खरा जवाब, जानिए क्या है पूरा मामला और क्या कुछ कहा

लेकिन आईपीएल तक ठीक होने की संभावना है। अगर केएल राहुल शुरुआती मैच मिस करते हैं तो फिर निकोलस पूरन ही टीम की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं क्योंकि उन्हें फ्रेंचाइजी ने उपकप्तान बनाया है।आईपीएल के अब तक दो सीजन खेल चुकी लखनऊ टीम का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। अभी वह पहले खिताब जीतने का सपना देख रही है।पिछले सीजन लीग चरण के 14 में से 8 मैच जीते थे और उसे 5 में हार का सामना करना पड़ा था
IND vs ENG के पांचवें टेस्ट से पहले केएल राहुल को लेकर आया अपडेट, जानिए कैसी खिलाड़ी की चोट

पिछले ही सीजन की बात की जाए तो प्लेऑफ तक गई थी। लेकिन तीसरे नंबर पर उसे रहना पड़ा। 2022 सीजन के तहत 14 में से 9 मुकाबले जीते थे।लखनऊ सुपर जायंट्स आगामी सीजन के तहत दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी।केएल राहुल की टीम की निगाहें इस बार खिताब जीतने पर रहने वाली हैं।लखनऊ की टीम कागज पर काफी मजबूत नजर आ रही है।

KL Rahul (C)
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) February 29, 2024
Nicholas Pooran (VC)
This season feels special already 💙 pic.twitter.com/367JTTeSHL

