Samachar Nama
×

Sourav Ganguly ने शेयर की बड़ी खुशख़बरी, उनके तमाम फैंस को मिलेगा बड़ा तोहफा 
 

Indians Hailed As Sourav Ganguly Is Set To Become BCCI President, India

स्पोर्ट्स  न्यूज़ डेस्क। पूर्व कप्तान  और बीसीसीआई के बॉस सौरव गांगुली ने अपने तमाम क्रिकेट फैंस को  बड़ी खुशख़बरी दी है ।  गांगुली ने   ट्वीट  करते हुए  अपनी  बायोपिक  को लेकर फैंस को तोहफा दिया है।  बीसीसीआई ने  ट्वीट  करते हुए   जानकारी दी है कि  लव फिल्म्स   उनकी बायोपिक  का निर्माण कर रहा है । इससे पहले भी   एक इंटरव्यू में  गांगुली अपनी बायोपिक की भी पुष्टि कर चुके हैं।

MS Dhoni की टीम इंडिया में हुई एंट्री, Wasim Jaffer ने ये meme शेयर कर लिए मजे, देखें वायरल पोस्ट

Coronavirus Impact: Sourav Ganguly can’t remember when he was last free

 गांगुली ने अपनी बायोपिक फिल्म पर पूरी तरह से मुहर लगा दी है। सौरव गांगुली ने खुद ऐलान किया है कि उनकी  जिंदगी की कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर जीवंत  होगी। बता दें कि गांगुली  की बायोपिक रिलीज की अभी    डेट सामने नहीं है। फिल्म का निर्माण लव  फिल्म्स द्वारा किया जाएगा और  इसे लव रंजन द्वारा निर्देशित   किया जा सकता है ।

IND vs ENG आखिरी टेस्ट के लिए  Team India में होंगे बड़े बदलाव , ऐसी होगी प्लेइंग XI

Sourav Ganguly: Asia Cup to be played in Dubai, both India & Pakistan will play

बता दें कि   सौरव गांगुली से पहले कई क्रिकेटर्स पर बायो बन चुकी हैं ,जिनमें  महेंद्र सिंह धोनी,    सचिन तेंदुलकर प्रमुख रूप से शामिल हैं। गांगुली ने ट्विटर पर लिखा,   क्रिकेट मेरा  जीवन रहा है । इसने मेरे  सिर को ऊंजा  करके आगे बढ़ने का आत्मविश्वास  और क्षमता दी। एक यात्रा जिसे जीवंत  किया जाना है  ।

T20 World Cup इस  दिग्गज  बल्लेबाज के साथ हुई नाइंसाफी, शानदार फॉर्म के बावजूद नहीं मिला मौका

Sourav Ganguly की बायोपिक फिल्म में नजर आ सकता है बॉलीवुड का ये हैंडसम हंक

रोमांचित हूं कि  लव फिल्म्स मेरी यात्रा पर एक बायोपिक  का निर्माण करेगी  और इसे बड़े पर्दे पर जीवंत करेगी।  वहीं लव रंजन ने     कहा कि  लव  फिल्म्स परिवार में दादा का होना  सम्मान की बात है। गौरतलब हो कि सौरव गांगुली ने भारत के लिए  113 टेस्ट    खेले जिनमें  7212 रन बनाए। वहीं उन्होंने 311 वनडे मैचों में   11363 रन बनाए ।सौरव गांगुली  भारत के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं ।  उनकी कप्तानी में भारत 2003 विश्व कप में फाइनल तक पहुंचा था।  

SAURAV GANGULY : भाजपा में सौरव हो सकते है शामिल

SAURAV GANGULY : भाजपा में सौरव हो सकते है शामिल


 


 

Share this story

Tags