Samachar Nama
×

Shreyas Iyer का फ्लॉप प्रदर्शन जारी, एक बार फिर डक का शिकार, कैसे हो पाएगी टीम इंडिया में वापसी
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के अच्छे दिन नहीं आ पा रहे हैं। उनका खराब प्रदर्शन से पीछे नहीं छूट पा रहा है।दलीप ट्रॉफी में भी उनका फ्लॉप शो ही देखने को मिल रहा है। इस टूर्नामेंट में  श्रेयस अय्यर डी टीम के लिए खेल रहे हैं। वे ना केवल खिलाड़ी हैं, बल्कि वे इस टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। ये उनका दूसरा मैच है। आज सुबह जब वे बल्लेबाजी के लिए आए तो उम्मीद थी कि बेहतरीन खेल दिखाकर टीम को मजबूती देंगे।

बांग्लादेश को काम तमाम करने चेन्नई पहुंची टीम इंडिया, सीरीज तैयारी के लिए होगा अभ्यास कैंप का आयोजन
 

https://samacharnama.com/

पहला विकेट जल्द गिरने के बाद अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए और सात गेंदों का सामना करते हुए बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उन्हें खलील अहमद ने अपना शिकार बनाया। बता दें कि इससे पहले इसी दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में उन्होंने पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में 54 रन बनाए थे।

Michael Vaughan के बेटे का दूसरे ही मैच में घातक गेंदबाजी का कहर, 11 विकेट लेकर मचाया तहलका
 

https://samacharnama.com/

हालांकि उनके जैसे बल्लेबाज के लिए यह रन नाकाफी होते हैं।  पहला मैच उनकी टीम 4 विकेट से हार गई थी। वैसे मौजूदा जारी मैच में दूसरी पारी के तहत अय्यर के पास खुद को साबित करने का मौका होगा।बता दें कि श्रेयस अय्यर टीम इंडिया से भी अंदर बाहर होते रहे हैं।

Shane Warne Birthday शेन वॉर्न का विवादों से रहा नाता, कभी डोपिंग में फंसे तो कभी नर्स को भेजे अश्लील मैसेज
 

https://samacharnama.com/

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भी उन्हें टीम में नहीं चुना गया है। श्रेयस अय्यर के पास दलीप ट्रॉफी ही एक  ऐसा मंच माना गया, जिससे वह टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। बता दें कि श्रेयस अय्यर ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 14 मुकाबले खेले हैं, इसमें उनके नाम 811 रन हैं। उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं।इस दौरान 36.86 का औसत और 63 के करीब का स्ट्राइक रेट रहा है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags