Michael Vaughan के बेटे का दूसरे ही मैच में घातक गेंदबाजी का कहर, 11 विकेट लेकर मचाया तहलका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन घातक गेंदबाजी कर सुर्खियों में हैं।उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में गेंद से कहर मचाया है। समरसेट के लिए खेल रहे आर्ची ने सरे की टीम के खिलाफ 11 विकेट चटकाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। मैच की दोनों ही पारियों में उन्होंने 5 विकेट लेने का कारनामा किया।
Shoaib Malik ने की थी मैच फिक्सिंग, इस दिग्गज के सनसनीखेज दावे से मच गया बवाल, जानें मामला

18 साल के इस युवा खिलाड़ी ने जहां पहली पारी में 6 विकेट लिए और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके।अपनी घातक गेंदबाजी से उन्होंने बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन समेत तीन बल्लेबाजों को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा।

यही नहीं आर्ची वॉन ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए दोनों पारियों में 47 रन बनाए, जिसमें 44 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा।मुकाबले की बात करें तो समरसेट ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे, इसमें माइकल वॉन के बेटे आर्ची ने 44 रन का योगदान दिया था।
Shane Warne Birthday अद्भुत रहा 'किंग ऑफ स्पिन' का करियर, झटका एक हजार से ज्यादा विकेट

इसके जवाब में सरे की टीम ने अपनी पहली पारी में 312 रन ठोके। इस दौरान ही आर्ची ने कप्तान रोरी बर्न्स समेत 6 विकेट लिए हैं। फिर उनकी टीम दूसरी पारी में 224 रन ही बना की । दूसरी पारी में वह बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और तीन रन ही बना सके। लेकिन फिर गेंदबाजी कहर बरपाया। उन्होंने जैक लीच के साथ मिलकर शिकार करना शुरु किया और ऑल आउट होने तक नहीं रुके। माइकल वॉन के बेटे का प्रदर्शन जैसा रहा है, उसके हिसाब से उन्हें प्रतिभावान समझा जा रहा है।आगे और भी ऐसा ही घातक प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।

OUT!!!! THIS IS INCREDIBLE!!!!
— Somerset Cricket (@SomersetCCC) September 12, 2024
LIVE STREAM ➡️ https://t.co/aRtGCP76ez#SOMvSUR#WeAreSomerset pic.twitter.com/LSt1hPLghM

