T20 WC छक्कों की बारिश कर Shoaib Malik ने खेली तूफानी पारी, वायरल हुआ Sania Mirza का रिएक्शन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक 40 साल की उम्र में भी टी 20 विश्व कप में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए नजर आए। उन्होंने टी 20विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की ।शोएब मलिक ने केवल 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया।
T20 World Cup Babar Azam का बड़ा कारनामा, चौथा अर्धशतक ठोक दिग्गजों के खास क्लब में बनाई जगह

उन्होंने 18 गेंदों में 54 रनों की नाबाद पारी खेली, शोएब मलिक ने इस दौरान 6 छक्का और 1 चौका लगाया। बता दें कि शोएब मलिक की इस बेहतरीन पारी का उनकी पत्नि सानिया मिर्जा भी लुफ्त उठाती नजर आएं। वहीं स्टैंड में अपने बेटे के साथ मौजूद थीं और शोएब के शॉट पर सानिया मिर्जा तालियां भी बजाती नजर आईं।

सानिया मिर्जा की सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हुई हैं। बता दें कि टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान का दमदार प्रदर्शन जारी है । पाकिस्तान की टीम लगातार पांच मैच जीतकर सेमीफाइनल के तहत प्रवेश करने में सफल रही है। टूर्नामेंट में शोएब मलिक के बल्ले से भी अच्छी पारियां निकली हैं। बता दें कि पाकिस्तान को टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंना है।
T20 World Cup 2021 नामीबिया से भिड़ेंगी टीम इंडिया, जानिए कब-कहां और कितने बजे मैच देख सकते हैं LIVE

पाकिस्तान की टीम को खिताब दावेदार माना जा रहा है । हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने की चुनौती पाकिस्तान की टीम के सामने रहने वाली है।अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक का करियर अंतिम दौर में चल रहा है । टी 20 विश्व कप के बाद पाकिस्तान का यह बल्लेबाज टी 20 प्रारूप से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। मलिक वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। शोएब मलिक अपनी टीम के लिए खिताब जीतना चाहेंगे।

REASON WHY SANIA MAM MARRIED WITH SHOAIB MALIK.
🤣😎 #shoaibmalik #PAKvsSCO @MirzaSania pic.twitter.com/kmVuvDZ3KQ
— MD.AFzal UsMani (@imrealusmani) November 7, 2021
Sania Mirza's happiness on Shoaib Malik's outclass performance.@MirzaSania#PAKvsSCO pic.twitter.com/5Sr0knloMi
— Alhumdulillah🦋 (@officialmehakz) November 7, 2021

